संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने बेरूत बंदरगाह विस्फोट के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी

By भाषा | Updated: December 20, 2021 20:15 IST2021-12-20T20:15:10+5:302021-12-20T20:15:10+5:30

UN chief pays tribute to victims of Beirut port blast | संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने बेरूत बंदरगाह विस्फोट के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने बेरूत बंदरगाह विस्फोट के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी

बेरूत, 20 दिसंबर (एपी) संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख ने पिछले साल लेबनान की राजधानी बेरूत के बंदरगाह पर हुए विनाशकारी विस्फोट के पीड़ितों को सोमवार को श्रद्धांजलि दी और परिवारों के साथ इंसाफ के लिए एकजुटता प्रकट की।

बेरूत बंदरगाह पर चार अगस्त 2020 को हुए विस्फोट को दुनिया के सबसे बड़े गैर परमाणु विस्फोटों में से एक बताया गया है। इसने लेबनान की राजधानी को तबाह कर दिया था और कम से कम 216 लोगों की मौत हुई थी तथा हजारों लोग जख्मी हो गए थे।

लेबनान के दौरे पर आए संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने बारिश के बीच विस्फोट स्मारक पर पुष्प चक्र रखा। इस स्मारक पर विस्फोट में मारे गए लोगों के नाम हैं।

यह विस्फोट बंदरगाह पर सालों से रखे अमोनियम नाइट्रेट में हुआ था। घटना की जांच के लिए सरकार ने आयोग गठित किया था।

गुतारेस ने लेबनान की संसद के अध्यक्ष निबाह बेर्री से मुलाकात के बाद कहा, “ मैं लोगों की पीड़ा को जानता हूं और मैं यह भी जानता हूं कि लोग सच जानना चाहते हैं और लोग चाहते हैं कि उचित जवाबदेही तय हो।”

उन्होंने कहा, “ मैं घटना के सभी पीड़ितों के साथ अपनी एकजुटता प्रकट करता हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UN chief pays tribute to victims of Beirut port blast

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे