लाइव न्यूज़ :

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने ‘वैक्सीन राष्ट्रवाद' को आत्मघाती करार दिया

By भाषा | Updated: January 16, 2021 14:25 IST

Open in App

(योषिता सिंह)

संयुक्त राष्ट्र, 16 जनवरी विश्वभर में कोविड-19 से हुईं मौतों की संख्या 20 लाख के आँकड़े को पार कर गई हैं, जिसे लेकर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने भारी अफसोस जताया और कहा कि एक वैश्विक समन्वित प्रयास की कमी के कारण महामारी की स्थिति और अधिक खराब हो गई है। उन्होंने कहा कि विभिन्न देशों की सरकारों के लिए 'वैक्सीन राष्ट्रवाद' एक 'आत्मघाती' रवैया है जिससे दुनिया में इस महामारी से निपटने में देरी होगी।

दिसंबर 2019 के अंत में कोरोना वायरस के संक्रमण सामने आने के बाद से कोविड-19 महामारी 191 देशों और विभिन्न क्षेत्रों के साथ दुनिया के सभी कोनों में फैल चुकी है।

बीमारी के कारण होने वाली मौतों का आँकड़ा सितंबर में 10 लाख तक पहुंच गया था।

इसके अलावा, महामारी का बड़े पैमाने पर सामाजिक-आर्थिक प्रभाव पड़ा है, दुनियाभर में अनगिनत नौकरियां खत्म हो गईं और लोगों की आजीविका चली गई। लाखों लोग गरीबी और भुखमरी की चपेट में आ गए।

गुतारेस ने शुक्रवार को कहा,"हमारी दुनिया एक दिल दहला देने वाले आंकड़े पर पहुंच गई है। कोविड-19 महामारी अब तक 20 लाख लोगों की जान ले चुकी है। यह बहुत ही दुखद बात है।’’

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के कोरोना वायरस ट्रैकर के अनुसार, घातक वायरस ने अब तक 20,08,237 लोगों की जान ली है और दुनिया भर में 9,38,16,953 लोगों को संक्रमित कर चुका है।

गुतारेस ने कहा कि वैश्विक समन्वित प्रयास के अभाव ने महामारी के घातक प्रभाव को और बदतर बना दिया।

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने दुनिया से इस महामारी में जान गंवाने वाले 20 लाख लोगों की याद में अधिक से अधिक एकजुटता के साथ कार्य करने की अपील की है।

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा कि सुरक्षित और प्रभावी कोविड-19 टीके लगने शुरू हो रहे हैं, लेकिन हम अन्य जगहों पर टीकों का अभाव देख रहे हैं और यह दुनिया की अग्रणी अर्थव्यवस्थाओं की एक विशेष जिम्मेदारी है कि दुनिया के हर हिस्से में टीके की उपलब्धता सुनिश्चित करें।

इस बीच, महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि गुतारेस को अगले सप्ताह कोविड-19 टीका लगाए जाने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटसच कहूं तो अगर रोहित भैया डांट नहीं रहे तो लगता कुछ गड़बड़ है, क्या हुआ, डांट क्यों नहीं रहे?,  यशस्वी जायसवाल ने कहा-मेरी किसी बात से बुरा तो नहीं लगा?

भारतपीएम मोदी से मिले राहुल गांधी?, मुख्य सूचना आयुक्त और 8 सूचना आयुक्तों के चयन पर बैठक, कांग्रेस सांसद ने असहमति पत्र दिया

भारतइजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी को किया फोन?, गाजा शांति योजना पर बातचीत

भारतमुख्यमंत्री माजी लाडकी बहीण योजनाः 8000 सरकारी कर्मचारियों को लाभ मिला?, अदिति तटकरे ने कहा- 12,000 से 14,000 महिलाओं ने पति खातों का किया इस्तेमाल

बॉलीवुड चुस्कीसंगीतकार पलाश मुच्छल से शादी तोड़ने के बाद पहली बार दिखीं स्मृति मंधाना?, कहा-मुझे नहीं लगता क्रिकेट से ज्यादा मैं किसी चीज से प्यार करती हूं, वीडियो

विश्व अधिक खबरें

विश्वसोशल मीडिया बैन, 16 साल से बच्चों पर लागू, फेसबुक, इंस्टाग्राम, किक, रेडिट, स्नैपचैट, थ्रेड्स, टिकटॉक, एक्स, यूट्यूब और ट्विच जल्दी हटाएं नहीं तो 3.29 करोड़ अमेरिकी डॉलर जुर्माना

विश्वInternational Human Rights Day 2025: 10 दिसंबर को क्यों मनाया जाता है मानवाधिकार दिवस? जानें क्या है महत्व

विश्वट्रम्प की इससे ज्यादा बेइज्जती और क्या हो सकती है ? 

विश्वपाकिस्तान टूटने की कगार पर, 'सिंधुदेश' की मांग को लेकर कराची में भड़की हिंसा

विश्वसिंध प्रांतः हिंदू महिला और नाबालिग बेटी का अपहरण, 3 हथियारबंद शख्स ने घर से बाहर निकलते ही जबरन सफेद कार में बैठाया और...