Trump-Zelensky Clash: ट्रंप के साथ तीखी बहस पर यूक्रेनी नागरिकों ने जेलेंस्की का किया समर्थन, बताया देश के हितों का रक्षक
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 1, 2025 09:18 IST2025-03-01T09:17:09+5:302025-03-01T09:18:51+5:30
Trump-Zelensky Clash: यूक्रेनी नेता ट्रंप को मॉस्को के पक्ष में कीव छोड़ने से रोकने के लिए वाशिंगटन आए थे, लेकिन उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति के मुखर गुस्से का सामना करना पड़ा।

Trump-Zelensky Clash: ट्रंप के साथ तीखी बहस पर यूक्रेनी नागरिकों ने जेलेंस्की का किया समर्थन, बताया देश के हितों का रक्षक
Trump-Zelensky Clash: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ ‘ओवल ऑफिस’ में हुई तीखी बहस के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के ‘व्हाइट हाउस’ से बाहर निकलते ही यूक्रेन के लोग जेलेंस्की के समर्थन में आ गए और उन्हें देश के हितों का रक्षक करार दिया। अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक कार्यालय में हुई बैठक के दौरान ट्रंप और अमेरिका
उपराष्ट्रपति जे डी वेंस ने जेलेंस्की से कुछ तीखे सवाल किए और इस दौरान जेलेंस्की थोड़े परेशान दिखे। इस घटना ने मॉस्को में रूसी अधिकारियों को खुश किया होगा और वे इसे अमेरिका तथा जेलेंस्की के संबंधों को खत्म करने वाली घटना के तौर पर देख रहे होंगे।
बहरहाल, यूक्रेन के लोग शुक्रवार को जेलेंस्की और ट्रंप के बीच हुई तीखी बहस को लेकर अपने राष्ट्रपति के साथ खड़े दिखे। उन्होंने कहा कि जेलेंस्की ने देश की गरिमा और हितों के लिए आवाज उठाई। कीव में सेवानिवृत्त 67 वर्षीय नतालिया सेरहिएन्को ने कहा कि उन्हें लगता है कि यूक्रेन के लोग वाशिंगटन में अपने राष्ट्रपति के रवैये से सहमत हैं, “क्योंकि जेलेंस्की ने शेर की तरह लड़ाई लड़ी है।”
उन्होंने कहा, “उनके बीच तीखी, बहुत तीखी बातचीत हुई लेकिन जेलेंस्की यूक्रेन के हितों की रक्षा कर रहे हैं।” शुक्रवार की रात यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव पर दो ड्रोन के हमले के बाद, रूस की सीमा पर स्थित इस क्षेत्र के प्रमुख ओलेह सिनीहुबोव ने जेलेंस्की की प्रशंसा की।
Never in the history of America has an American President ever conducted themselves in such a crass manner in the Oval Office than Trump did with President Zelensky. He's never treated Putin like this.pic.twitter.com/Hc2VzZjIQO
— Really American 🇺🇸 (@ReallyAmerican1) February 28, 2025
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति इस बात पर अड़े रहे कि भविष्य में रूसी आक्रमण के खिलाफ यूक्रेन की सुरक्षा के आश्वासन के बिना कोई शांति समझौता नहीं किया जा सकता। सिनीहुबोव ने कहा, “हमारे नेता दबाव के बावजूद यूक्रेन और यूक्रेनवासियों के हितों की रक्षा को लेकर दृढ़ संकल्पित हैं... हमें सुरक्षा की गारंटी और न्यायपूर्ण शांति चाहिए।”
कीव के निवासी 37 वर्षीय आर्टेम वसीलीव ने कहा कि उन्हें लगता है कि ‘ओवल ऑफिस’ में बातचीत के दौरान अमेरिका ने पूरी तरह अनादर दिखाया, जबकि तथ्य यह है कि यूक्रेन “पहला देश है जो रूस के सामने खड़ा हुआ है।” वसीलीव ने कहा, “हम लोकतंत्र को बचाने के प्रयास कर रहे हैं, लेकिन हमें अपने योद्धाओं, अपने सैनिकों और अपने देश के लोगों के प्रति पूर्ण अनादर झेलना पड़ रहा है।” एपी जोहेब सिम्मी सिम्मी