लाइव न्यूज़ :

यूक्रेन-रूस युद्ध: यूक्रेन ने कहा, 'रूसी सेना ने डोनबास में हजारों युद्ध अपराध को अंजाम दिया', पुतिन की सेना ने किया इनकार

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 31, 2022 23:05 IST

रूस के साथ लगातार लंबा सैन्य संघर्ष कर रहे एक यूक्रेनी अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि यूक्रेन ने डोनबास में रूसी सैनिकों द्वारा किए गए 'कई हजार' संदिग्ध युद्ध अपराधों की पहचान की है।

Open in App
ठळक मुद्देयूक्रेन का आरोप रूसी सेना पूर्वी यूक्रेन के डोनबास में कब्जे के लिए भीषण लड़ाई कर रही हैयूक्रेन ने डोनबास में रूसी सैनिकों द्वारा किए गए 'कई हजार' युद्ध अपराधों की पहचान की हैवहीं रूसी सेना ने यूक्रेन द्वारा लगाये गये युद्ध अपराधों से सीधे तौर पर इनकार किया है

कीव: यूद्धग्रस्त यूक्रेन ने कहा है कि कीव और खार्किव पर असफल कब्जा के प्रयास के बाद रूसी सेना पूर्वी यूक्रेन के डोनबास में कब्जे के लिए भीषण लड़ाई कर रही है।

इस मामले में एक यूक्रेनी अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि यूक्रेन ने डोनबास में रूसी सैनिकों द्वारा किए गए 'कई हजार' संदिग्ध युद्ध अपराधों की पहचान की है।

अधिकारी ने इस संबंध में बात करते हुए बताया कि निश्चित रूप से रूसी सेना ने हमें प्रताड़ित करने, यूक्रेनी नागरिकों को मारने और शहर के बुनियादी ढांचे को नष्ट करने का भीषण प्रयास किया है।

हालांकि, वैश्विक अधिकारियों के साथ डच शहर में समीक्षा बैठक कर रहे यूक्रेनी अभियोजक जनरल ने इस मामले में कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी है कि डोनबास में कथित तौर पर कितने रूसी युद्ध अपराधों के मामले सामने आए हैं।

समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक यूक्रेनी अधिकारी ने डोनबास के युद्ध क्षेत्र से अपनी जान बचाकर वापस आ रहे यूक्रेनी नागरिकों के बातचीत के आधार पर इस बात का दावा किया है कि रूस ने उस इलाके में हजारों युद्ध अपराध को अंजाम दिया है।

कुल मिलाकर इस मामले में यूक्रेन का कहना है कि उसने 24 फरवरी को रूस द्वारा आक्रमण शुरू होने के बाद से अपनी जमीन पर रूसी सैनिकों द्वारा किए गए 15,000 से अधिक युद्ध अपराधों की शिनाख्त की है और ऐसे मामले में हर दिन लगभग 200 से 300 की संख्या में बढ़ते जा रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर रूसी सेना ने इस मामले में यूक्रेन द्वारा लगाये गये युद्ध अपराधों से सीधे तौर पर इनकार किया है। रूसी सेना का कहना है कि वो हथियारबंद उन विद्रोही दुश्मन यूक्रेनी नागरिकों और सेना से लड़ रहे हैं, जो रूसी सेना को मारने या उनके खात्मे का प्रयास कर रहे हैं।

हालांकि रूस द्वारा युद्ध अपराधों से बार-बार इनकार के बावजूद उसके द्वारा यूक्रेन की राजधानी कीव में की गई हिंसक आक्रमण के कारण संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) रूस को पहले ही प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर चुका है। 

टॅग्स :रूस-यूक्रेन विवादयूक्रेनरूस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद