Ukraine-Russia war: जारी जंग के बीच जेलेंस्की ने टॉप कमांडर को बदला, रूस से लोहा लेने की पूरी कोशिश

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: June 26, 2024 17:40 IST2024-06-26T17:39:34+5:302024-06-26T17:40:54+5:30

ज़ेलेंस्की ने सोमवार को घोषणा की थी कि वह ब्रिगेडियर-जनरल एंड्री हनातोव को इस पद पर नियुक्त कर रहे हैं। इससे पहले लेफ्टिनेंट-जनरल यूरी सोडोल को उनकी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया।

Ukraine-Russia war Amidst ongoing war Zelensky changed top commander trying his best to take on Russia | Ukraine-Russia war: जारी जंग के बीच जेलेंस्की ने टॉप कमांडर को बदला, रूस से लोहा लेने की पूरी कोशिश

(फाइल फोटो)

Highlightsज़ेलेंस्की ने डोनेट्स्क के पूर्वी सीमावर्ती क्षेत्र की रक्षा के लिए जिम्मेदार एक टॉप कमांडर को बदल दियाब्रिगेडियर-जनरल एंड्री हनातोव को इस पद पर नियुक्त किया लेफ्टिनेंट-जनरल यूरी सोडोल को उनकी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया

Ukraine-Russia war: यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने डोनेट्स्क के पूर्वी सीमावर्ती क्षेत्र की रक्षा के लिए जिम्मेदार एक टॉप कमांडर को बदल दिया। जेलेंस्की ने नए कमांडर को सेना के सामने प्रस्तुत किया। ज़ेलेंस्की ने सोमवार को घोषणा की थी कि वह ब्रिगेडियर-जनरल एंड्री हनातोव को इस पद पर नियुक्त कर रहे हैं। इससे पहले लेफ्टिनेंट-जनरल यूरी सोडोल को उनकी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया। यूरी सोडोल पर भीर सैन्य असफलताओं का आरोप है।

ज़ेलेंस्की और उनके सेना प्रमुख ऑलेक्ज़ेंडर सिर्स्की ने भी अग्रिम मोर्चे पर तैनात कमांडरों से अपडेट भी लिया। टॉप कमांडर को बदलने का फैसला जेलेंस्की ने ऐसे समय लिया है जब रूसी हमले तेज हो रहे हैं और यूक्रेन की सेना बैकफुट पर है। मई में रूसी सेना ने खार्किव के उत्तरपूर्वी क्षेत्र में एक नया मोर्चा खोला है। 

अमेरिका और पश्चिमी देशों से मिले हथियारों के दम पर यूक्रेन रूस से लोहा लेने की पूरी कोशिश कर रहा है। हाल ही में 23 जून को रूस पर यूक्रेन के ड्रोन और मिसाइल हमलों में छह लोगों की मौत हो गई जबकि 100 से अधिक लोग घायल हो गए।  यूक्रेन की सीमा से लगे रूस के बेलगोरोड क्षेत्र में तीन यूक्रेनी ड्रोन ने ग्रेवोरोन शहर पर हमला किया।
 
इसके पहले रूस ने  खारकीव की एक पांच मंजिला आवासीय इमारत पर चार बम गिराए थे जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी। क्रीमिया में ड्रोन हमले के लिए रूस ने अमेरिका को जिम्मेदार मानते हुए परिणाम भुगतने की धमकी दी है। 

इस बीच रूस ने कहा है कि यह संघर्ष तब तक समाप्त नहीं होगा जब तक यूक्रेन अन्य शक्तियों के हाथों की 'कठपुतली' बनना बंद नहीं करता। रूस के अधिकारियों के अनुसार यूक्रेन के युद्ध छेड़ने से डोनबास और नोवोरोसिया क्षेत्र में कम से कम 13 हजार नागरिकों सहित 19 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। 

रूस ने आरोप लगाया है कि यूक्रेन गलत लोगों के साथ हाथ मिलाकर युद्ध लड़ रहा है। यह संघर्ष तब तक समाप्त नहीं होगा जब तक यूक्रेन दूसरे के हाथों को कठपुतली बनना नहीं छोड़ेगा और अपने लोगों के बारे में नहीं सोचेगा।

Web Title: Ukraine-Russia war Amidst ongoing war Zelensky changed top commander trying his best to take on Russia

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे