यूक्रेन को मिला अमेरिकी पैट्रियट एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम, रूसी हवाई हमलों को रोकने में मिलेगी मदद

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: April 19, 2023 07:36 PM2023-04-19T19:36:58+5:302023-04-19T19:38:43+5:30

वर्तमान में पैट्रियट के अडवांस वेरिएंट 14 देशों की सेना में शामिल हैं। पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम के एक लॉन्चर में चार मिसाइलें होती हैं। इस सिस्टम को फायरिंग के लिए तैयार करने में 30 मिनट का समय लगता है। इसे फायर करने के बाद आसानी से दूसरी जगह भेजा जा सकता है।

Ukraine received US Patriot air defence systems Will help in stopping Russian airstrikes | यूक्रेन को मिला अमेरिकी पैट्रियट एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम, रूसी हवाई हमलों को रोकने में मिलेगी मदद

पैट्रियट वायु रक्षा प्रणाली से किसी भी मिसाइल और लड़ाकू विमान को हवा में ही मार गिराया जा सकता है

Highlightsयूक्रेन को अमेरिकी पैट्रियट एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम मिलापैट्रियट लंबी दूरी का एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम हैइस सिस्टम के आने से रूसी मिसाइलों के हमलों में कमी आ सकती है

नई दिल्ली: एक साल से भी ज्यादा समय से जारी रूस और यूक्रेन की जंग के बीच यूक्रेन को बुधवार, 19 अप्रैल को अमेरिकी पैट्रियट वायु रक्षा प्रणाली प्राप्त हुई। यूक्रेन के रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव ने ट्विटर के माध्यम से इस बात की जानकारी दी। ओलेक्सी रेजनिकोव ने लिखा, "आज, हमारा खूबसूरत यूक्रेनी आकाश अधिक सुरक्षित हो गया है क्योंकि यूक्रेन में पैट्रियट वायु रक्षा प्रणाली आ गई है।"

रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि यूक्रेन के वायुसैनिकों ने बेहद कम समय में पैट्रियट वायु रक्षा प्रणाली को चलाने में महारत हासिल कर ली है। ओलेक्सी रेजनिकोव ने जंग के दौरान समर्थन के लिए मित्र देशों अमेरिका, जर्मनी और नीदरलैंड को धन्यवाद भी दिया साथ ही कहा कि मुश्किल समय में पूरी दुनिया से मिल रहा समर्थन हमारे राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की की कड़ी मेहनत का नतीजा है।

बता दें कि अमेरिकी पैट्रियट वायु रक्षा प्रणाली को  दुनिया की सबसे उन्नत वायु रक्षा प्रणालियों में से एक माना जाता है। ये आसमान से आने वाले किसी भी खतरे को भांप सकती है। पैट्रियट वायु रक्षा प्रणाली से किसी भी मिसाइल और लड़ाकू विमान को हवा में ही मार गिराया जा सकता है। पैट्रियट को दुनिया के सबसे खतरनाक मिसाइल डिफेंस सिस्टम में से एक माना जाता है।  वर्तमान में अमेरिकी सेना पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम के अलग-अलग वेरिएंट के 1100 से अदिक लॉन्चरों का इस्तेमाल करती है। इस एयर डिफेंस को अमेरिका के कई दोस्त देशों को भी निर्यात किया गया है। वर्तमान में पैट्रियट के अडवांस वेरिएंट 14 देशों की सेना में शामिल हैं। पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम के एक लॉन्चर में चार मिसाइलें होती हैं।  इस सिस्टम को फायरिंग के लिए तैयार करने में 30 मिनट का समय लगता है। इसे फायर करने के बाद आसानी से दूसरी जगह भेजा जा सकता है।

युद्ध शुरू होने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर अमेरिका पहुंचे जेलेंस्की को तीन महीने पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने व्हाइट हाउस में एक बैठक के दौरान हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया था। इसी क्रम में रूस के साथ चल रहे सैन्य संघर्ष में यूक्रेन को आधुनिक  पैट्रियट वायु रक्षा प्रणाली मुहैया कराई गई है।

Web Title: Ukraine received US Patriot air defence systems Will help in stopping Russian airstrikes

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे