ईरान में यूक्रेन का विमान दुर्घटनाग्रस्तः 176 लोगों की मौत, मृतकों में सात देशों के नागरिक, 82 यात्री ईरान के और 63 कनाडाई थे

By भाषा | Updated: January 8, 2020 19:42 IST2020-01-08T19:42:21+5:302020-01-08T19:42:21+5:30

तेहरान से कीव के लिए उड़ान भरने वाले बोइंग 737 यात्री विमान में अधिकतर यात्री यूक्रेन के नागरिक नहीं थे। इनमें 82 यात्री ईरान के और 63 कनाडाई थे। पश्चिम एशिया में तनाव के माहौल के बीच यह दुर्घटना हुई है। ईरान ने इराक में बुधवार को अमेरिकी सैनिकों के ठिकानों पर मिसाइल हमले किये, जिसके बाद तनाव और गहरा गया है।

Ukraine plane crashes in Iran: 176 people killed, civilians from seven countries, 82 passengers from Iran and 63 Canadians among the dead. | ईरान में यूक्रेन का विमान दुर्घटनाग्रस्तः 176 लोगों की मौत, मृतकों में सात देशों के नागरिक, 82 यात्री ईरान के और 63 कनाडाई थे

इराक, ईरान और खाड़ी देशों के ऊपर से उड़ान भरने वाली अमेरिकी पंजीकृत उड़ानों पर रोक लगा दी है।

Highlightsइस विमान दुर्घटना के पीछे किसी तरह के षड्यंत्र का अभी कोई संकेत नहीं है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदोमीर जेलेंस्की ने आपदा के कारणों को लेकर किसी तरह की अटकल नहीं लगाने की चेतावनी दी है।

तेहरान से उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए यूक्रेन के एक विमान में सवार सभी 176 लोग मारे गए हैं। मृतकों में सात देशों के नागरिक शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि तेहरान से कीव के लिए उड़ान भरने वाले बोइंग 737 यात्री विमान में अधिकतर यात्री यूक्रेन के नागरिक नहीं थे। इनमें 82 यात्री ईरान के और 63 कनाडाई थे। पश्चिम एशिया में तनाव के माहौल के बीच यह दुर्घटना हुई है। ईरान ने इराक में बुधवार को अमेरिकी सैनिकों के ठिकानों पर मिसाइल हमले किये, जिसके बाद तनाव और गहरा गया है।

हालांकि, इस विमान दुर्घटना के पीछे किसी तरह के षड्यंत्र का अभी कोई संकेत नहीं है। वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदोमीर जेलेंस्की ने आपदा के कारणों को लेकर किसी तरह की अटकल नहीं लगाने की चेतावनी दी है। अमेरिकी विमानन प्राधिकार ने कहा है कि उसने इराक, ईरान और खाड़ी देशों के ऊपर से उड़ान भरने वाली अमेरिकी पंजीकृत उड़ानों पर रोक लगा दी है।

लुफ्थांसा और एयर फ्रांस समेत कुछ विमानन कंपनियों ने कहा कि वे इराकी और ईरानी हवाई क्षेत्र से उड़ानों के परिचालन पर रोक लगा रही हैं। ईरान के सरकारी मीडिया द्वारा जारी वीडियो में एक खेत में आग लगते हुए और विमान के मलबे से धुआं निकलते दिखाया गया है।

यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइन्स (यूआईए) ने कहा कि उड़ान संख्या पीएस 752 ने सुबह 6:10 बजे तेहरान हवाई अड्डे से उड़ान भरी और दो मिनट के बाद ही यह रडार की पहुंच से गायब हो गया। ईरान के सरकारी मीडिया में चल रहीं खबरों के मुताबिक यह विमान हवाई अड्डे से करीब 45 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में शहरियार काउंटी के खलज अबद में एक खेत में गिर गया। ईरान और यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा था कि किसी के जीवित बचने की कोई संभावना नहीं है।

यूक्रेन के विदेश मंत्री ने बताया कि यात्रियों में ईरानी तथा कनाडाई नागरिकों के अलावा 10 स्वीडिश, चार अफगान, तीन जर्मन और तीन ब्रिटिश नागरिक शामिल थे। विमान में चालक दल के नौ सदस्य समेत यूक्रेन के 11 नागरिक भी सवार थे। कनाडा में बड़ी संख्या में ईरानी मूल के लोग रहते हैं और यूआईए तेहरान से टोरंटो के बीच यात्रा किराये में भारी छूट देती है जिसके विमान बीच में कीव में रुकते हैं।

अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों में तेहरान की सबसे प्रतिष्ठित शरीफ यूनिवर्सिटी के 13 छात्र सहित 15 बच्चे भी शामिल थे। यूआईए ने घटना के बाद तेहरान की अपनी उड़ानों को रद्द कर दिया है। उसने कहा कि बोइंग 737 का निर्माण 2016 में हुआ था और दुर्घटना से केवल दो दिन पहले इसकी जांच हुई थी। 

Web Title: Ukraine plane crashes in Iran: 176 people killed, civilians from seven countries, 82 passengers from Iran and 63 Canadians among the dead.

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे