लाइव न्यूज़ :

Russia Ukraine Crisis: पुतिन का युद्ध रोकने से साफ इनकार, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने फोन पर की बात

By अनिल शर्मा | Updated: March 4, 2022 07:05 IST

फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने पुष्टि की कि उन्होंने गुरुवार को पुतिन से फोन पर बात की थी और कहा कि वह संवाद जारी रखेंगे ताकि और अधिक मानवीय त्रासदी नहीं हो। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘‘हमें हालात बदतर होने से रोकने चाहिए।’’

Open in App
ठळक मुद्देफ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से युद्ध रोकने को कहा थागुरुवार को ट्वीट में फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा कि पुतिन अभी युद्ध नहीं रोकेंगेउधर, यूक्रेन और रूस के वार्ताकारों ने कहा कि युद्ध पर तीसरे दौर की वार्ता जल्द ही होगी

पेरिसः फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से यूक्रेन पर हमले रोकने के लिए एक बार फिर कहा है, लेकिन पुतिन अभी ऐसा नहीं करेंगे। मैक्रों ने ट्वीट किया, ‘‘इस समय तो उन्होंने इससे इनकार किया है।’’ फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने पुष्टि की कि उन्होंने गुरुवार को पुतिन से फोन पर बात की थी और कहा कि वह संवाद जारी रखेंगे ताकि और अधिक मानवीय त्रासदी नहीं हो। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘‘हमें हालात बदतर होने से रोकने चाहिए।’’ मैक्रों ने इससे पहले भी अपने रूसी समकक्ष से बात की थी लेकिन तब भी पुतिन ने युद्ध रोकने से साफ मना कर दिया था।

राष्ट्रपति के दूसरे कार्यकाल के लिए लड़ेंगे चुनाव

राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने औपचारिक एलान भी किया कि वह अप्रैल में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में दूसरे कार्यकाल के लिए लड़ेंगे। फ्रांस की मीडिया वेबसाइट्स पर गुरुवार को प्रकाशित पत्र में मैक्रों ने कहा, ‘‘मैं एक बार फिर आपका विश्वास मांग रहा हूं। मैं सदी की चुनौतियों का सामना कर रहे आप लोगों के साथ नयी चीजें तलाशने वाला उम्मीदवार हूं।’’ मैक्रों ने संकेत दिया था कि वह 10 और 24 अप्रैल को दो चरणों में होने वाला चुनाव लड़ना चाहते हैं लेकिन उन्होंने अब तक इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की थी।

रूस और यूक्रेन ने तीसरे दौर की वार्ता जल्द होने की उम्मीद जतायी

उधर, यूक्रेन और रूस के वार्ताकारों ने कहा कि युद्ध पर तीसरे दौर की वार्ता जल्द ही होगी। पोलैंड की सीमा के समीप बेलारूस में गुरुवार को वार्ता में रूसी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने वाले राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सलाहकार व्लादिमीर मेदिन्स्की ने कहा कि दोनों पक्षों की ‘‘स्थिति बिल्कुल स्पष्ट है, संघर्ष के राजनीतिक समाधान से संबंधित मुद्दों समेत एक-एक बात लिखी गयी है।’’ उन्होंने विस्तार से जानकारी दिए बिना कहा, ‘‘उनकी ओर से आपसी सहमति बनी है।’’ उन्होंने पुष्टि की कि रूस और यूक्रेन नागरिकों को निकालने के लिए सुरक्षित गलियारे बनाने के अस्थायी समझौते पर पहुंच गए हैं। रूस के वरिष्ठ सांसद लियोनिद स्लुत्स्की ने कहा कि अगली दौर की वार्ता में समझौते हो सकते हैं, जिन्हें रूस और यूक्रेन की संसदों द्वारा अनुमोदित किए जाने की आवश्यकता होगी।

टॅग्स :रूस-यूक्रेन विवादParisव्लादिमीर पुतिनयूक्रेन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद