लाइव न्यूज़ :

यूक्रेन ने लाइमैन के प्रमुख लॉजिस्टिक्स हब पर पूर्ण नियंत्रण का दावा किया

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: October 2, 2022 21:58 IST

यूक्रेनी सेना ने रूसी सैनिकों को लाइमैन से खदेड़ते हुए युद्ध क्षेत्र के सबसे महत्वूर्ण पूर्वी रसद केंद्र पर पूर्ण नियंत्रण हासिल कर लिया है।

Open in App
ठळक मुद्देयूक्रेन ने लाइमैन में युद्ध क्षेत्र के सबसे महत्वूर्ण रसद केंद्र पर पूर्ण नियंत्रण हासिल करने का दावा कियाइस रसद केंद्र पर कब्जा करने से युद्ध क्षेत्र में यूक्रेनी सेना को लॉजिस्टिक्स में बहुत लाभ मिलेगावलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने टेलीग्राम पर कहा कि यूक्रेनी सैनिकों ने लाइमैन को अपने कब्जे में ले लिया है

कीव: रूस के साथ भीषण युद्ध में लगे हुए यूक्रेन ने रविवार को ऐलान किया कि उसके सैनिकों ने रूसी सेना को लाइमैन से खदेड़ते हुए युद्ध क्षेत्र के सबसे महत्वूर्ण पूर्वी रसद केंद्र पर पूर्ण नियंत्रण हासिल कर लिया है। इस मामले में यूक्रेनी सेना के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस रसद केंद्र पर कब्जा करने से युद्ध क्षेत्र में यूक्रेनी सेना को लॉजिस्टिक्स में बहुत लाभ पहुंचेगा।

वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने भी अपने टेलीग्राम चैनल पर खुद का एक वीडियो क्लिप साझा करते हुए कहा, "यूक्रेनी सेना के बहादुर सैनिकों ने लाइमैन से रूसी सैनिकों की पूरी तरह से सफाया कर दिया है और अब लाइमैन पूरी तरह से यूक्रेन के कब्जे में वापस आ गया है।"

दूसरी ओर रूसी सेना की ओर से रविवार को लाइमैन के संबंध में कोई भी टिप्पणी नहीं की। शनिवार को रूसी रक्षा मंत्रालय ने इस संबंध में बयान जारी करते हुए जरूर कहा था कि वह अन्य क्षेत्रों में अपनी घेराबंदी को मजबूत करने के लिए लाइमैन से अपने सैनिकों को वापस बुला रहा है।

रूसी रक्षा मंत्रालय की ओर से यह बयान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के उस बयान के बाद आया, जिसमें पुतिन ने शुक्रवार को ऐलान किया था कि यूक्रेन के डोनेट्स्क, लुहान्स्क, खेरसॉन और ज़ापोरीज्ज्या के इलाके रूसी संप्रभुता का हिस्सा होंगे और अगर उन क्षेत्रों में किसी भी तरह की सैन्य कार्रवाई की गई तो उसे रूस पर आक्रमण के तौर पर देखा जाएगा।

वहीं राष्ट्रपति पुतिन के इस ऐलान पर कीव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। वहीं अमेरिका और तमाम यूरोपियन सहित पश्चिमी मुल्कों ने रूस के इस कदम की घोर निंदा की। यूक्रेन के मुताबिक रूसी सेना ने मई में लाइमैन पर कब्जा कर लिया था और उसके बाद रूस ने डोनेट्स्क क्षेत्र के उत्तरी क्षेत्र में सेना के संचालन के लिए रसद और परिवहन केंद्र के तौर पर लाइमैन का इस्तेमाल किया था। पिछले महीने पूर्वोत्तर खार्किव क्षेत्र में यूक्रेनी सेना से हार का सामना करने के बाद लाइमैन का रूसी हाथ से निकल जाना एक बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है।

लाइमैन पर कब्जे के बाद लुहान्स्क के यूक्रेनी गवर्नर सेरही गदाई ने कहा कि अब यूक्रेनी सेना का अपने अन्य खोए हुए क्षेत्रों पर अधिकार करने का है। गेदई ने रविवार को टेलीग्राम पर लिखा, "डोनेट्स्क क्षेत्र के इस शहर पर कब्जा वापस पाने के बाद यक्रेनी सैनिक लुहांस्क क्षेत्र पर कब्जे के लिए प्रयास कर रहे हैं।"

टॅग्स :रूस-यूक्रेन विवादयूक्रेनवोलोदिमीर जेलेंस्कीव्लादिमीर पुतिन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद