ब्रिटेन रात नौ बजे से पहले टीवी पर 'जंक फूड' के विज्ञापनों के प्रसारण पर रोक लगाएगा

By भाषा | Updated: June 24, 2021 20:54 IST2021-06-24T20:54:57+5:302021-06-24T20:54:57+5:30

UK to ban 'junk food' commercials on TV before 9 pm | ब्रिटेन रात नौ बजे से पहले टीवी पर 'जंक फूड' के विज्ञापनों के प्रसारण पर रोक लगाएगा

ब्रिटेन रात नौ बजे से पहले टीवी पर 'जंक फूड' के विज्ञापनों के प्रसारण पर रोक लगाएगा

( अदिति खन्ना)

लंदन, 24 जून ब्रिटेन सरकार ने जंक फूड के विज्ञापन सुबह साढ़े पांच बजे से रात नौ बजे तक टीवी आदि पर प्रसारित करने पर रोक लगाने का फैसला किया है। जंक फूड विज्ञापनों से जुड़े ये नियम अगले साल से लागू होंगे। बच्चों का अस्वास्थ्यकर भोजन से कम से कम सामना हो, इस रोक का यही मकसद है।

इस मुद्दे पर सार्वजनिक सलाह-मशविरा किया गया। ये नियम 2022 के अंत से लागू होंगे। इनके तहत ऐसे खाद्य पदार्थों के विज्ञापनों पर प्रसारण सुबह साढ़े पांच बजे से रात नौ बजे तक रोक रहेगी जिनमें वसा, नमक और चीनी (एचएफएसएस) ज्यादा है।

नए नियम टीवी, ब्रिटेन में मांग आधारित कार्यक्रमों पर लागू रहेंगे। इसीके साथ-साथ रोक ऑनलाइन माध्यम पर भी लागू रहेगी। यह बच्चों में मोटापे का मुकाबला करने के व्यापक अभियान का हिस्सा है।

ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री जो चर्चिल ने कहा, “ हम बच्चों की सेहत में सुधार और मोटापे से निपटने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” उन्होंने कहा, “ युवा जो सामग्री देखते हैं, उसका असर उनकी पसंद और आदत पर पड़ता है। बच्चे अधिक वक्त ऑनलाइन बिता रहे है, इसलिए हमने अस्वास्थ्याकर विज्ञापनों से उन्हें बचाने के लिए कदम उठाया है। ये उपाय देश को फिट और सेहतमंद रखने के लिए हमारे रणनीति का एक और हिस्सा है और यह उन्हें खाने के बारे में अच्छी तरह से सोच-समझकर फैसला लेने का मौका देगा।”

यह रोक एचएफएसएस बनाने या बेचने वाले उन सभी कारोबारों पर लागू होगी जिनमें 250 या इससे ज्यादा कर्मी हैं। इसका मतलब है कि छोटे और मध्यम कारोबारी विज्ञापन दे सकेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UK to ban 'junk food' commercials on TV before 9 pm

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे