Omicron का कहर: इंग्लैंड में हो सकती है 25 से 75 हजार लोगों की मौतें; तत्काल कुछ नहीं किया तो भयानक होंगे हालात

By आजाद खान | Updated: December 12, 2021 17:02 IST2021-12-12T16:56:50+5:302021-12-12T17:02:02+5:30

लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन तथा स्टेलनबोश यूनिवर्सिटी दक्षिण अफ्रीका के संयुक्त रूप से किए गए शोध में यह चेतावनी दी गई है।

uk news study warns omicron could cause 75000 deaths by april end | Omicron का कहर: इंग्लैंड में हो सकती है 25 से 75 हजार लोगों की मौतें; तत्काल कुछ नहीं किया तो भयानक होंगे हालात

Omicron का कहर: इंग्लैंड में हो सकती है 25 से 75 हजार लोगों की मौतें; तत्काल कुछ नहीं किया तो भयानक होंगे हालात

Highlightsविशेषज्ञों ने अध्ययन के बाद कहा कि अगले पांच-छह महीने देश के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रहेंगे।इंग्लैंड में ओमिक्रोन का तेजी से प्रसार हो रहा है। शनिवार को छह सौ से अधिक नए केस आए।ओमीक्रोन पूरी दुनिया में फैल चुका है। आशंका है कि यह डेल्टा स्वरूप की जगह ले सकता है।

विश्व: कोरोना वायरस ने दुनिया में लाखों लोगों की जान लेने के बाद अब अपने नए संस्करण ओमिक्रान के रूप में कहर बरपाना शुरू कर दिया है। इंग्लैंड में एक अध्ययन में बताया गया है कि अगर जल्द ही कुछ अतिरिक्त सुरक्षा उपायों को नहीं अपनाया गया तो अगले पांच-छह महीनों में देश में 25 से 75 हजार लोगों की जाने जा सकती हैं। लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन और दक्षिण अफ्रीका के स्टेलनबोश यूनिवर्सिटी ने संयुक्त रूप से शोध करके यह अनुमान लगाया है।

लोग जानना चाहते हैं कि जो टीके लगे हैं उसका क्या होगा

इंग्लैंड में ओमिक्रोन का तेजी से प्रसार हो रहा है। एक दिन पहले ही यहां एक दिन में छह सौ से अधिक केस मिले हैं। शोधकर्ताओं का कहना है कि इस पर जल्द से जल्द नियंत्रण के लिए कुछ बड़ा कदम तुरंत उठाना होगा। इस बीच लोगों की दिलचस्पी इस बात को जानने में है कि क्या टीकाकरण या पूर्व में संक्रमित होने से बनी प्रतिरक्षा उन्हें संक्रमित होने या गंभीर बीमारी से बचाने के लिए पर्याप्त होगी।

टीकाकरण और बूस्टर खुराक के असर को देखना बाकी है

यदि पूर्व में बनी प्रतिरक्षा पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करती है तो ओमीक्रोन के प्रसार को धीमा करने के लिए टीकाकरण और बूस्टर खुराक के साथ एहतियाती उपाय स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों पर दबाव को रोक सकते हैं। लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो सामाजिक पाबंदियों को लगाना होगा, क्योंकि ओमीक्रोन लगभग पूरी दुनिया में फैल चुका है और आशंका है कि यह वायरस के डेल्टा स्वरूप की जगह ले सकता है।

Web Title: uk news study warns omicron could cause 75000 deaths by april end

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे