UK: भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन ब्रिटेन की गृह मंत्री नियुक्त, नई पीएम लिज ट्रस ने जताया भरोसा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 7, 2022 07:17 AM2022-09-07T07:17:06+5:302022-09-07T07:30:26+5:30

इससे पहले जुलाई में सुएला ब्रेवरमैन ने अपने परिवार के बारे में बोला था और कहा था, ‘‘वे ब्रिटेन से प्यार करते थे। इसने उन्हें आशा दी। इससे उन्हें सुरक्षा मिली। इस देश ने उन्हें मौका दिया है।’’

UK Indian-origin Suella Braverman appointed United Kingdom Home Minister new PM Liz Truss expressed confidence | UK: भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन ब्रिटेन की गृह मंत्री नियुक्त, नई पीएम लिज ट्रस ने जताया भरोसा

फोटो सोर्स: Twitter @SuellaBraverman

Highlightsभारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन ब्रिटेन को पीएम लिज ट्रस की सरकार में नया पद मिला है। उन्हें कुछ शरणार्थियों को रवांडा भेजने की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। ब्रेवरमैन अब तक बोरिस जॉनसन नीत सरकार में अटार्नी जनरल के तौर नियुक्त थी।

लंदन: दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड के फेयरहैम से कंजरवेटिव पार्टी की सांसद और भारतीय मूल की बैरिस्टर सुएला ब्रेवरमैन को मंगलवार को ब्रिटेन का नया गृह मंत्री नियुक्त किया गया। 42 साल की ब्रेवरमैन भारतीय मूल की अपनी सहकर्मी प्रीति पटेल की जगह लेंगी। 

ब्रेवरमैन अब तक बोरिस जॉनसन नीत सरकार में अटार्नी जनरल के रूप में सेवा दे रही थीं। उन्हें नव नियुक्त प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने गृह मंत्री नामित किया है। 

कौन है ब्रेवरमैन 

आपको बता दें कि ब्रेवरमैन दो बच्चों की मां हैं। वह तमिल उमा और गोवा मूल के क्रिस्टी फर्नांडीस की बेटी हैं। उनकी मां मॉरीशस से ब्रिटेन आई थीं, जबकि उनके पिता 1960 के दशक में केन्या से यहां आए थे। 

ब्रेवरमैन को कौन सी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी    

बीबीसी की खबर के अनुसार, ब्रेवरमैन को कुछ शरणार्थियों को रवांडा भेजने की सरकार की योजना जैसी उन परियोजनाओं की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, जिन्हें कानूनी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। ब्रेवरमैन ने कहा कि वह ‘ब्रेक्जिट’ के अवसरों को भुनाना, देश में लंबित मुद्दों को सुलझाना और करों में कटौती करना चाहती हैं। 

चुनाव प्रचार में क्या कहा था अपने परिवार के बारे में

प्रधानमंत्री पद के चुनाव के शुरुआती चरण में उम्मीदवार रहीं ब्रेवरमैन ने जुलाई में अपनी प्रचार मुहिम के वीडियो में अपने माता-पिता के बारे में कहा था, ‘‘वे ब्रिटेन से प्यार करते थे। इसने उन्हें आशा दी। इससे उन्हें सुरक्षा मिली। इस देश ने उन्हें मौका दिया है।’’ 

आपको बता दें कि वह चुनाव के दूसरे चरण में बाहर हो गई थीं और उन्होंने इसके बाद भारतीय मूल के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक के बजाय ट्रस को अपना समर्थन दिया था। 

Web Title: UK Indian-origin Suella Braverman appointed United Kingdom Home Minister new PM Liz Truss expressed confidence

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे