UK general election 2024 results live: 7286 वोट से जीते जेरेमी कॉर्बिन, लेबर पार्टी ने किया था निष्कासित, इस्लिंगटन नॉर्थ सीट पर भारतीय मूल के उम्मीदवार प्रफुल नारगुंड को हराया

By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 5, 2024 12:36 IST2024-07-05T12:07:54+5:302024-07-05T12:36:41+5:30

UK general election 2024 results live: ब्रिटेन में चार जुलाई को हुए आम चुनाव की अभी तक हुई मतगणना में लेबर पार्टी के पूर्व नेता और निर्दलीय उम्मीदवार जेरेमी कॉर्बिन ने इस्लिंगटन नॉर्थ सीट से दोबारा जीत हासिल की।

UK general election 2024 results live Jeremy Corbyn won Islington seat independent 24120 votes compared Labour candidate’s Praful Nargund 16834 votes | UK general election 2024 results live: 7286 वोट से जीते जेरेमी कॉर्बिन, लेबर पार्टी ने किया था निष्कासित, इस्लिंगटन नॉर्थ सीट पर भारतीय मूल के उम्मीदवार प्रफुल नारगुंड को हराया

file photo

HighlightsUK general election 2024 results live: लेबर पार्टी से निकाल दिए जाने के बावजूद जीत बरकरार रखी।UK general election 2024 results live: भारतीय मूल के उम्मीदवार प्रफुल नारगुंड को 7,247 मतों से हराया।UK general election 2024 results live: प्रफुल नारगुंड को कुल 16,873 वोट मिले।

UK general election 2024 results live: ब्रिटेन में आम चुनाव को लेकर मतगणना जारी है। इस बीच निवर्तमान प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को हार का सामना करना पड़ा है। लेबर पार्टी से निकाले जाने के बावजूद जेरेमी कॉर्बिन ने 24,120 वोटों के साथ निर्दलीय के रूप में अपनी इस्लिंगटन नॉर्थ सीट बरकरार रखी है। कॉर्बिन ने लेबर उम्मीदवार और भारतीय मूल के उम्मीदवार प्रफुल नारगुंड को 7286 वोट से हराया। प्रफुल को 16834 वोट मिला। अपनी जीत पर कॉर्बिन ने कहा कि हमारा अभियान लोगों में आशा लाने का एक सकारात्मक अभियान था। 'द इंडिपेंडेंट' अखबार में प्रकाशित खबर के मुताबिक, लेबर पार्टी के पूर्व नेता जेरेमी कॉर्बिन (75) यह सीट 1983 से जीतते आ रहे हैं और अब तक वह 10 बार इस सीट पर विजयी रहे हैं।

लेकिन इस बार उन्होंने एक निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा क्योंकि 2020 में लेबर पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया था। ब्रिटेन में हुए आम चुनाव में लेबर पार्टी ने बहुमत के लिए पर्याप्त सीटों पर जीत हासिल कर ली है। वहीं, निवर्तमान प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने हार स्वीकार करते हुए लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर को बधाई दी है।

कीर स्टार्मर ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बन सकते हैं। कंजर्वेटिव पार्टी को अब तक की सबसे बुरी हार का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, ऋषि सुनक अपनी सीट से चुनाव जीत गए हैं। कॉर्बिन ने अपनी जीत पर कहा, ''हमारा अभियान सकारात्मक था, यह राजनीति के 'गटर' में नहीं गया। ''

उन्होंने कहा, ''हमारा अभियान पूरी तरह से एकजुटता लाने के लिए दृढ़ संकल्पित था। यह परिणाम इस्लिंगटन नॉर्थ के लोगों का एक शानदार संदेश है कि वे कुछ बेहतर चाहते हैं। जेरेमी कॉर्बिन ने कहा, ''मैं अपने जीवन, शिक्षा और क्षमताओं का श्रेय पूरी तरह से इस्लिंगटन नॉर्थ के लोगों को देता हूँ। यह जीत पूरी तरह से उन्हें समर्पित है।'' 

English summary :
UK general election 2024 results live Jeremy Corbyn won Islington seat independent 24120 votes compared Labour candidate’s Praful Nargund 16834 votes


Web Title: UK general election 2024 results live Jeremy Corbyn won Islington seat independent 24120 votes compared Labour candidate’s Praful Nargund 16834 votes

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे