अफगानों को सुरक्षित रास्ता देने के लिए ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने कतर की यात्रा की

By भाषा | Published: September 2, 2021 04:07 PM2021-09-02T16:07:36+5:302021-09-02T16:07:36+5:30

UK foreign minister visits Qatar to give safe passage to Afghans | अफगानों को सुरक्षित रास्ता देने के लिए ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने कतर की यात्रा की

अफगानों को सुरक्षित रास्ता देने के लिए ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने कतर की यात्रा की

ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब बृहस्पतिवार को दोहा में कतर के अमीर और वहां के विदेश मंत्री से मुलाकात करेंगे तथा अफगानिस्तान की स्थिति और युद्धग्रस्त देश से ब्रिटेन के नागरिकों तथा अफगानिस्तान के समर्थकों को बाहर निकालने पर चर्चा करेंगे। यह जानकारी विदेश, राष्ट्रमंडल एवं विकास कार्यालय (एफसीडीओ) ने दी। एफसीडीओ ने कहा कि कैबिनेट मंत्री की दोहा यात्रा हाल के वर्षों में अफगानिस्तान के बारे में कतर की ‘‘महत्वपूर्ण’’ भूमिका को दर्शाता है, जिसमें 2013 से दोहा में तालिबान के राजनीतिक कार्यालय को शुरू करना भी शामिल है। उनके कतर दौरे की शीर्ष प्राथमिकता में विदेशी एवं अफगान नागरिकों को सुरक्षित रास्ता देने और काबुल हवाई अड्डे के संचालन पर वार्ता करना शामिल है। खाड़ी देश ने काबुल हवाई अड्डे की सुरक्षा सुनिश्चित करने के बारे में पहले ही चर्चा शुरू कर दी है। राब दोहा में कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी और उप प्रधानमंत्री तथा विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी से मुलाकात करेंगे। एफसीडीओ ने कहा, ‘‘विदेश मंत्री काबुल में चार्टर या व्यावसायिक उड़ानों के संचालन पर कतर के नेताओं का विचार जानेंगे, जो देश छोड़ने के लिए ब्रिटिश एवं अफगान नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण मार्ग है।’’ एक दिन पहले विदेश मामलों की संसदीय समिति के सांसदों ने राब से अफगानिस्तान से ब्रिटेन के नागरिकों की वापसी और पिछले महीने वहां तालिबान के कब्जे के बाद उनके निर्णयों के बारे में तीखे सवाल पूछे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UK foreign minister visits Qatar to give safe passage to Afghans

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Doha