ब्रिटेन की विदेश मंत्री ने हांगकांग के निर्वासित कार्यकर्ता से मुलाकात की

By भाषा | Published: December 10, 2020 01:19 PM2020-12-10T13:19:09+5:302020-12-10T13:19:09+5:30

UK Foreign Minister meets Hong Kong exiled worker | ब्रिटेन की विदेश मंत्री ने हांगकांग के निर्वासित कार्यकर्ता से मुलाकात की

ब्रिटेन की विदेश मंत्री ने हांगकांग के निर्वासित कार्यकर्ता से मुलाकात की

लंदन, 10 दिसंबर (एपी) ब्रिटेन की विदेश मंत्री ने हांगकांग के लोकतंत्र समर्थक निर्वासित कार्यकर्ता नाथन लॉ से अर्धस्वायत्त क्षेत्र की स्थिति और ब्रिटेन की नई आव्रजन नीतियों पर चर्चा करने के लिए मुलाकात की।

ब्रिटेन की इस नीति का मकसद हांगकांग पर बीजिंग के दबदबे से उपजी चिताओं के बाद शहर छोड़ने की इच्छा रखनेवाले लोगों की मदद करना है।

प्रीति पटेल लॉ से मुलाकात करने वाली ब्रिटेन की पहली मंत्री हैं। बीजिंग की ओर से गिरफ्तारी का वारंट जारी होने से पहले लॉ हांगकांग से भागने में सफल रहे थे।

बुधवार को हुई बैठक के बाद पटेल ने एक बयान में कहा, ‘‘ ब्रिटेन हांगकांग के लोगों के साथ खड़ा रहेगा और उनकी सुरक्षा और स्वतंत्रता बनाए रखने का अपना वादा निभाएगा।’’

ब्रिटेन ने जुलाई में घोषणा की थी कि वह हांगकांग के करीब 30 लाख लोगों को नागरिकता की पेशकश करेगा। ब्रिटेन के प्राधिकारी इस बात पर जोर दे रहे हैं कि वे ब्रिटेन के पूर्व उपनिवेश के प्रति अपने ऐतिहासिक कर्तव्य को बरकरार रखेंगे।

हालांकि चीन ने ब्रिटेन की इस पेशकश की निंदा करते हुए इसे घरेलू मामलों में ब्रिटेन का दखल करार दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UK Foreign Minister meets Hong Kong exiled worker

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे