लंदन: ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक और स्वास्थ्य सचिव साजिद जाविद ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इससे प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की सरकार की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। सुनक ने अपने पत्र में कहा कि वह 'सरकार छोड़ने से दुखी' हैं, लेकिन इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि 'हम इस तरह से जारी नहीं रख सकते।'
ऋषि सुनक ने अपने इस्तीफे में कहा, 'जनता सरकार से यह सही अपेक्षा रखती है कि वह उचित तरीके से, सक्षम तरीके से और गंभीरता से चले। मैं मानता हूं कि यह मेरा आखिरी मंत्री पद हो सकता है, लेकिन मेरा मानना है कि ये मानक लड़ने लायक हैं और इसलिए मैं इस्तीफा दे रहा हूं।'
गौरतलब है कि ऋषि सुनक इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद हैं जबकि साजिद जाविद पाकिस्तानी मूल के हैं। दोनों ने आधे घंटे के अंतराल के बीच इस्तीफे की घोषणा की। माना जा रहा है कि इससे बोरिस जॉनसन के सत्ता में बने रहने को लेकर संकट पैदा हो सकता है। दोनों ने जिस अंदाज में इस्तीफे का ऐलान किया और बोरिस जॉनसन के कामकाज को लेकर सवाल उठाए, इसका मकसद कैबिनेट द्वारा प्रधानमंत्री में भरोसा नहीं दिखाना है।
ऐसी अटकलें हैं कि कुछ और इस्तीफों की घोषणा की जा सकती है। अगर ऐसा होता है तो बोरिस जॉनसन का प्रधानमंत्री पद पर बने रहना मुश्किल हो जाएगा।
बोरिस जॉनसन के टीवी इंटरव्यू के बाद इस्तीफा
जाविद ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन द्वारा बीबीसी को दिए इंटरव्यू के कुछ देर बाद इस्तीफे की घोषणा की। इस इंटरव्यू में बोरिस जॉनसन ने अपने ऊपर बढ़ते दबाव के बीच मंगलवार को स्वीकार किया कि संसद के एक दागदार सदस्य को सरकार के अहम पद पर नियुक्त करना गलत था।
जॉनसन ने कहा था कि उन्हें इस बात का बहुत खेद है कि उन्होंने निलंबित सांसद क्रिस पिंचर के खिलाफ कदाचार की शिकायत का पता होने के बाद भी उन्हें ‘डिप्टी चीफ व्हिप’ के सरकारी पद पर नियुक्त किया। इससे पहले जॉनसन ने कहा था कि उन्हें पिंचर से जुड़े विवाद की जानकारी नहीं थी। पिंचर पर यौन दुराचार के आरोप थे।
वहीं, कंजर्वेटिव पार्टी के वाइस-चेयरमैन बिम अफोलामी ने भी मंगलवार रात लाइव टेलीविजन इस्तीफा दे दिया और कहा कि वह अब पीएम के अधीन काम नहीं कर सकते।
(भाषा इनपुट)