ब्रिटेन चुनाव: रुझानों में कंजर्वेटिव पार्टी बड़ी जीत की ओर, लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन ने दिया इस्तीफा

By विनीत कुमार | Published: December 13, 2019 09:35 AM2019-12-13T09:35:09+5:302019-12-13T12:03:17+5:30

ब्रिटेन चुनाव: एग्जिट पोल और फिर अब आ रहे रुझानों में कंजर्वेटिव पार्टी बड़ी जीत की ओर बढ़ती दिख रही है। एग्जिट पोल की बात करें तो कंजर्वेटिव पार्टी को 368 या उससे अधिक सीटें मिल सकती हैं।

UK Election Jeremy Corbyn announced his resignation as leader of Labour party after trends predict heavy defeat | ब्रिटेन चुनाव: रुझानों में कंजर्वेटिव पार्टी बड़ी जीत की ओर, लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन ने दिया इस्तीफा

लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन ने दिया इस्तीफा (फोटो-एएनआई)

Highlightsब्रिटेन चुनाव: लेबर पार्टी की बड़ी हार की आशंका के बीच जेरेमी कॉर्बिन ने दिया इस्तीफाकॉर्बिन 2015 से ब्रिटिश संसद में विपक्ष के नेता हैं, रुझानों में कंजर्वेटिव पार्टी बड़ी जीत की ओर

ब्रिटेन में आम चुनाव के बाद आ रहे रुझानों के बीच लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है। ब्रिटिश मीडिया के हवाले से ये खबर आई है। कॉर्बिन 2015 से ब्रिटिश संसद में विपक्ष के नेता हैं। ब्रिटेन में चुनाव गुरुवार को हुए थे और अभी वोटों की गिनती जारी है। 

हालांकि, एग्जिट पोल और फिर अब आ रहे रुझानों में कंजर्वेटिव पार्टी बड़ी जीत की ओर बढ़ती दिख रही है। एग्जिट पोल की बात करें तो कंजर्वेटिव पार्टी को 368 या उससे अधिक सीटें मिल सकती हैं। बीबीसी, स्काई न्यूज और आईटीवी के लिए इपसोस मोरिक द्वारा एग्जिट पोल के लिए जुटाए गये आंकड़े के अनुसार प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कंजर्वेटिव को स्पष्ट बहुमत मिल सकता है जो उनके ब्रेग्जिट के वादे को पूरा करने में मदद करेगा।

ब्रिटेन के 650 सीटों वाले संसद में ये बहुमत के आंकड़े से अधिक है। हॉउस ऑफ कॉमन्स में बहुमत का जादुई आंकड़ा 326 सीटों का है। साथ ही अगर इतनी सीटें पार्टी को मिलती हैं तो 1987 में मार्गेट थेचर की जीत के बाद ये की कंजर्वेटिव पार्टी की ये पहली बड़ी जीत होगी। 

दूसरी ओर लेबर पार्टी के लिए 1935 के बाद ये सबसे खराब प्रदर्शन होगा। इंग्लैंड, वेल्स, स्कॉटलैंड और नॉर्दर्न आयरलैंड में कुल मिलाकर करीब 3,322 उम्मीदवार मैदान में थे और चुनाव के बाद तत्काल वोटों की गिनती शुरू हो गई। ब्रिटेन चुनाव के नतीजों के लिए वोटों की गिनती लगातार जारी है माना जा रहा है कि अगले कुछ घंटों में तस्वीर साफ हो जाएगी।

Web Title: UK Election Jeremy Corbyn announced his resignation as leader of Labour party after trends predict heavy defeat

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे