पाकिस्तानी सेना की कार्रवाई में दो संदिग्ध तालिबानी लड़ाके मारे गए

By भाषा | Published: January 18, 2021 04:51 PM2021-01-18T16:51:54+5:302021-01-18T16:51:54+5:30

Two suspected Taliban fighters killed in Pakistani army action | पाकिस्तानी सेना की कार्रवाई में दो संदिग्ध तालिबानी लड़ाके मारे गए

पाकिस्तानी सेना की कार्रवाई में दो संदिग्ध तालिबानी लड़ाके मारे गए

पेशावर, 18 जनवरी (एपी) उत्तर पश्चिम पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों के एक पूर्व गढ़ पर सुरक्षा बलों ने सोमवार को कार्रवाई की और तालिबान लड़ाकों को मार गिराया। मारे गए इन लड़ाकों में एक के गत अक्टूबर में हुए उस हमले में शामिल होने का संदेह है जिसमें छह सैनिक मारे गए थे। यह जानकारी पाकिस्तान की सेना ने दी।

पाकिस्तान की सेना ने कहा कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के दक्षिण वजीरिस्तान जिले में की गई इस कार्रवाई में तीसरा संदिग्ध गिरफ्तार कर लिया गया। सेना ने कहा कि उसकी यह कार्रवाई गुप्तचर सूचना पर आधारित थी।

तीन महीने पहले क्षेत्र में हुए एक बम हमले में छह सैनिक मारे गए थे। सेना के इस बयान में और कोई जानकारी नहीं दी गई।

पाकिस्तानी आतंकवादियों ने हाल के महीनों में अफगानिस्तान की सीमा से लगे क्षेत्रों में सैनिकों पर हमले बढ़ा दिये हैं। इससे यह आशंका उत्पन्न हुई है कि आतंकवादी फिर से एकजुट हो रहे हैं।

उत्तर एवं दक्षिण वजीरिस्तान जिले स्थानीय एवं विदेशी आतंकवादियों के लिए मुख्य गढ़ हुआ करते थे। पाकिस्तानी सेना ने 2015 में कई अभियानों के बाद इस क्षेत्र को अपने नियंत्रण में किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two suspected Taliban fighters killed in Pakistani army action

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे