दक्षिण कोरियाः प्रशिक्षण के दौरान हवा में टकराए सेना के दो विमान, तीन लोगों की मौत, बचाव में लगे तीन हेलीकॉप्टरों, 20 वाहन

By अनिल शर्मा | Published: April 1, 2022 11:52 AM2022-04-01T11:52:22+5:302022-04-01T12:01:49+5:30

आपात अधिकारियों ने बताया कि दो केटी-1 प्रशिक्षक विमान आपसी टक्कर के बाद दक्षिणपूर्वी सचियोन शहर के पर्वतीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गए।

Two South Korean Air Force planes collide killing three | दक्षिण कोरियाः प्रशिक्षण के दौरान हवा में टकराए सेना के दो विमान, तीन लोगों की मौत, बचाव में लगे तीन हेलीकॉप्टरों, 20 वाहन

दक्षिण कोरियाः प्रशिक्षण के दौरान हवा में टकराए सेना के दो विमान, तीन लोगों की मौत, बचाव में लगे तीन हेलीकॉप्टरों, 20 वाहन

Highlightsशुक्रवार प्रशिक्षण के दौरान हवा में दक्षिण कोरिया के दो विमान आपस में टकरा गएहादसे में 3 लोगों की मौत और एक के घायल होने की सूचना हैतीन हेलीकॉप्टरों, 20 वाहनों और दर्जनों आपात कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया है

सियोलः दक्षिण कोरियाई वायु सेना के दो विमान शुक्रवार को प्रशिक्षण के दौरान हवा में आपस में टकरा गए, जिससे तीन लोगों की मौत हो गयी और एक घायल हो गया। आपात अधिकारियों ने बताया कि दो केटी-1 प्रशिक्षक विमान आपसी टक्कर के बाद दक्षिणपूर्वी सचियोन शहर के पर्वतीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गए।

उन्होंने विभाग के नियमों का हवाला देते हुए गोपनीयता की शर्त पर बताया कि तीन लोग मृत पाए गए हैं और एक घायल है। अधिकारियों ने बताया कि तीन हेलीकॉप्टरों, 20 वाहनों और दर्जनों आपात कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया है।

वायु सेना ने विमानों के बीच टक्कर होने की पुष्टि की है। लेकिन सेना ने एक बयान में कहा कि वह हताहतों की पुष्टि करने की कोशिश कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या विमान के पायलटों ने सुरक्षित बाहर निकलने की कोशिश की थी। उसने कहा कि केटी-1 विमान में दो सीट होती हैं।

Web Title: Two South Korean Air Force planes collide killing three

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे