लाइव न्यूज़ :

पाकिस्तान में पोलियो टीकाकरण दल के साथ चल रहे दो पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या

By भाषा | Updated: August 16, 2022 20:36 IST

स्थानी पुलिस के मुताबिक घटना अशांत दक्षिण वजीरिस्तान कबायली जिले की सीमा से सटे टैंक जिले में हुई। हमले के बाद बंदूकधारी घटनास्थल से फरार होने में सफल रहे।

Open in App
ठळक मुद्देहमले के बाद बंदूकधारी घटनास्थल से फरार होने में सफल रहेइलाके की घेराबंदी कर दोषियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान जारीफिलहाल किसी भी आतंकी गुट ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है

पेशावर: पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने मंगलवार को पोलियो टीकाकरण दल के साथ चल रहे दो पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि घटना अशांत दक्षिण वजीरिस्तान कबायली जिले की सीमा से सटे टैंक जिले में हुई। हमले के बाद बंदूकधारी घटनास्थल से फरार होने में सफल रहे। अधिकारियों के मुताबिक, हमले के बाद एक पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा और इलाके की घेराबंदी कर दोषियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाया। 

फिलहाल किसी भी गुट ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। पाकिस्तान में पोलियो टीकाकरण कर्मियों के साथ अक्सर सशस्त्र सुरक्षाकर्मी चलते हैं, क्योंकि पाकिस्तान में हाल के वर्षों में उन्हें निशाना बनाकर कई घातक हमले किए गए हैं। आतंकवादी पोलियो टीकाकरण को पाकिस्तानी बच्चों की नसबंदी करने की पश्चिमी देशों की साजिश करार देते हुए इसका विरोध करते हैं। 

खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री महमूद खान ने प्रांतीय पुलिस को दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा, “पोलियो टीकाकरण टीम पर हमले कायरतापूर्ण कृत्य हैं। इन कर्मचारियों पर हमला करने वाले लोग हमारे बच्चों के दुश्मन हैं।” 

महमूद ने पोलियो टीकाकरण टीम की सुरक्षा कर रहे दो पुलिसकर्मियों की हत्या पर शोक जताया। उन्होंने हमले में शामिल दोषियों को कानून के कटघरे में लाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। साल 2022 में पाकिस्तान में पोलियो टीम पर हमले की दो और घटनाएं हो चुकी हैं। 28 जून को उत्तर वजीरिस्तान कबायली इलाके में अज्ञात हमलावरों ने पोलियो टीकाकरण टीम के साथ चल रहे दो पुलिसकर्मियों सहित तीन लोगों की हत्या कर दी थी। 

वहीं, मार्च में बंदूकधारियों ने उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में पोलियो टीकाकरण अभियान में हिस्सा लेने के बाद घर लौट रही एक महिला टीकाकरण कर्मी पर गोलियां बरसाई थीं, जिससे उसकी मौत हो गई थी।

टॅग्स :पाकिस्तानआतंकवादी
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?