सिंगापुर में गलत शैक्षिक योग्यता बताकर कार्यानुमति पत्र के लिये आवेदन करने वाले दो भारतीयों को जेल

By भाषा | Updated: July 27, 2021 20:46 IST2021-07-27T20:46:50+5:302021-07-27T20:46:50+5:30

Two Indians jailed for applying for work permit letter citing wrong educational qualification in Singapore | सिंगापुर में गलत शैक्षिक योग्यता बताकर कार्यानुमति पत्र के लिये आवेदन करने वाले दो भारतीयों को जेल

सिंगापुर में गलत शैक्षिक योग्यता बताकर कार्यानुमति पत्र के लिये आवेदन करने वाले दो भारतीयों को जेल

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर, 27 जुलाई सिंगापुर में गलत शैक्षिक योग्यता बताकर कार्यानुमति पत्र के लिये आवेदन करने वाले दो भारतीयों को मंगलवार को जेल में डाल दिया गया।

'द स्ट्रेट्स टाइम्स' की खबर के अनुसार, बेलवाल सुनील दत्त को एक सप्ताह जबकि सूत्रधार बिजॉय को चार सप्ताह की जेल की सजा सुनाई गई।

कार्य अनुमति पत्र के लिये आवेदन प्राप्त करने वाले जनशक्ति मंत्रालय ने कहा कि उनके पत्र रद्द कर दिए गए हैं और सिंगापुर में उनके काम करने पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी गई है। एक अन्य भारतीय कार्य अनुमति पत्र धारक भंडारे राघवेंद्र पर भी इसी अपराध का आरोप लगाया गया है और उसे 5 अगस्त को अदालत में पेश होना है।

मंत्रालय के अनुसार, तीनों ने इस साल फरवरी में जमा किए गए अपने आवेदनों में मानव भारती विश्वविद्यालय (एमबीयू) से शिक्षा हासिल करने की घोषणा की थी। वे उन 23 विदेशियों में शामिल है, जिनके बारे में जांच की गई है। शेष 20 व्यक्तियों में से 19 को भी सिंगापुर में भविष्य काम करने से स्थायी रूप से रोक दिया गया है, जबकि एक व्यक्ति के बारे में आगे की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two Indians jailed for applying for work permit letter citing wrong educational qualification in Singapore

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे