लाइव न्यूज़ :

एलन मस्क ने बताया ट्विटर खरीदने के पीछे उनका एजेंडा क्या है, कहा- इस पर किसी तरह का समझौता सम्भव नहीं

By विशाल कुमार | Updated: April 26, 2022 11:38 IST

खरबपति अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क ने बोलने की आजादी को कार्यशील लोकतंत्र का आधार बताया है। उन्होंने कहा कि ट्विटर डिजिटल टाउन स्क्वायर है जहां मानवता के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण मामलों पर बहस होती है।

Open in App
ठळक मुद्देएलन मस्क ने उम्मीद जताई है कि उनके सबसे बुरे आलोचक भी ट्विटर पर मौजूद रहेंगे।मस्क ने बोलने की आजादी को कार्यशील लोकतंत्र का आधार बताया है।खरबपति एलन मस्क ने करीब 44 अरब डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण करने का समझौता किया है।

वाशिंगटन: दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर को खरीदने के बाद खरबपति अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क ने उम्मीद जताई है कि उनके सबसे बुरे आलोचक भी ट्विटर पर मौजूद रहेंगे क्योंकि बोलने की आजादी का यही मतलब होता है।

एक अन्य ट्वीट में मस्क ने बोलने की आजादी को कार्यशील लोकतंत्र का आधार बताया है। उन्होंने कहा कि ट्विटर डिजिटल टाउन स्क्वायर है जहां मानवता के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण मामलों पर बहस होती है।

मस्क ने आगे कहा कि मैं नई सुविधाओं के साथ उत्पाद को बढ़ाकर, विश्वास बढ़ाने के लिए एल्गोरिदम को खुला स्रोत बनाकर, स्पैम बॉट्स को हराकर और सभी मनुष्यों को प्रमाणित करके ट्विटर को पहले से बेहतर बनाना चाहता हूं।

उन्होंने कहा कि मैं भी ट्विटर को पहले से बेहतर बनाना चाहता हूं. ट्विटर में जबरदस्त क्षमता है और मैं इस पूरा क्षमता को अनलॉक करने के लिए कंपनी और उपयोगकर्ताओं के समुदाय के साथ काम करने की आशा करता हूं।

'फ्री स्पीच' या 'बोलने की आजादी' क्या है?

'फ्री स्पीच' या 'बोलने की आजादी' दुनियाभर के लोकतांत्रिक देशों में महत्वपूर्ण नागरिक अधिकारों में से एक माना जाता है। लोकतांत्रिक देशों के संविधानों में नागरिकों के बोलने की आजादी को कानूनी प्रावधानों के माध्यम से संरक्षित किया गया है। 

अमेरिका के पहले और 14वें संशोधन में बोलने की आजादी को सरकारी प्रतिबंधों के बिना जानकारी, विचार और राय साझा करना माना गया है। वहीं, भारत के संविधान के अनुच्छेद 19(1)(ए) में कहा गया है कि सभी नागरिकों को वाक् और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार होगा।

एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा

बता दें कि, खरबपति एलन मस्क ने करीब 44 अरब डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण करने का समझौता किया है। कल रात, ट्विटर और एलन मस्क ने घोषणा की कि वे एक सौदे पर पहुंच गए हैं। 

ट्विटर ने कहा कि अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह एक निजी स्वामित्व वाली कंपनी बन जाएगी। यह सौदा इस साल के अंत तक पूरा हो जाएगा।

सौदे के बाद ट्विटर के सह संस्थापक और पूर्व सीईओ जैक डोर्सी ने कहा कि अधिकतम विश्वसनीय और व्यापक रूप से समावेशी प्लेटफॉर्म बनाने का एलन का लक्ष्य सही है।

टॅग्स :एलन मस्कट्विटर
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

ज़रा हटकेVIDEO: पान वाला 1 लाख रूपए के सिक्के लेकर पहुंचा ज्वैलरी शॉप, पत्नी को सरप्राइज देना चाहता था, देखें वायरल वीडियो

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद