WATCH Turkiye ski resort hotel fire: 10 की मौत, 32 घायल, 12 मंजिला ग्रैंड कार्तल होटल के रेस्तरां में आग?, घबराहट में इमारत से कूदने से कई मरे
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 21, 2025 17:00 IST2025-01-21T17:00:14+5:302025-01-21T17:00:51+5:30
Turkiye ski resort hotel fire: सरकारी ‘अनादोलु’ समाचार एजेंसी ने गवर्नर अब्दुलअजीज आयदीन के हवाले से बताया कि घबराहट में इमारत से कूदने की वजह से दो पीड़ितों की मौत हो गई।

photo-ani
Turkiye ski resort hotel fire: उत्तर पश्चिमी तुर्किये में स्थित एक स्की रिजॉर्ट के होटल में मंगलवार तड़के आग लग जाने से 10 लोगों की मौत हो गई और 32 अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों और मीडिया में आई खबरों के अनुसार, बोलू प्रांत के कार्तलकाया रिजॉर्ट में 12 मंजिला ग्रैंड कार्तल होटल के रेस्तरां में तड़के करीब साढ़े तीन बजे आग लग गई। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। सरकारी ‘अनादोलु’ समाचार एजेंसी ने गवर्नर अब्दुलअजीज आयदीन के हवाले से बताया कि घबराहट में इमारत से कूदने की वजह से दो पीड़ितों की मौत हो गई। निजी ‘एनटीवी टेलीविजन’ ने अपनी खबर में बताया कि कुछ लोगों ने चादरों और कंबलों के सहारे अपने कमरों से नीचे उतरने की कोशिश की।
#FPLIVE: Fire at Ski Resort Hotel in Northwestern Turkey Kills 10, Injures 32 | N18G https://t.co/yht5rnkgPl
— Firstpost (@firstpost) January 21, 2025
A fire at a ski resort hotel in northwestern #Türkiye has killed more than 10 people and injured several others,#resortfire#omanobserver#Omanhttps://t.co/W6bEr0vPAvpic.twitter.com/JwDMVawdgO— Oman Observer 🇴🇲 (@OmanObserver) January 21, 2025
आयदीन ने बताया कि होटल में 234 मेहमान ठहरे हुए थे। होटल में स्की प्रशिक्षक नेकमी केपसेटुटन ने बताया कि जिस वक्त आग लगी, उस समय वह सो रहे थे। घटना के बाद वह इमारत से बाहर भागे। उन्होंने ‘एनटीवी टेलीविजन’ को बताया कि इसके बाद उन्होंने होटल से करीब 20 मेहमानों को बाहर निकालने में मदद की।
The first moments of a fire that broke out in a hotel in Kartalkaya Ski Resort in #bolukartalkaya were captured on a mobile phone camera. #Turkiye#kartalotel
— Umair Javed (@umairjaved1591) January 21, 2025
📷Huge fire at ski resort leaves 10 dead as guests jump from windowpic.twitter.com/jQvguyXM4V
उन्होंने कहा कि होटल में धुआं भर गया था, जिससे मेहमानों के लिए आग से बचने का रास्ता ढूंढना मुश्किल हो गया। स्की प्रशिक्षक ने ‘एनटीवी टेलीविजन’ को बताया, ‘‘मैं अपने कुछ छात्रों से संपर्क नहीं कर पा रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि वे ठीक होंगे।’’ टेलीविजन पर दिखाए गए दृश्यों में होटल की छत और ऊपरी मंजिलों में आग लगी हुई दिख रही है।
सरकार ने जांच के लिए छह अभियोजकों को नियुक्त किया है। ‘एनटीवी टेलीविजन’ ने अनुमान जताया कि होटल के बाहरी हिस्से पर लकड़ी के ढांचे से आग तेजी से फैली होगी। ‘एनटीवी टेलीविजन’ ने यह भी बताया कि 161 कमरों वाला यह होटल एक ऊंची चट्टान के पास स्थित है, जिससे आग पर काबू पाने के प्रयासों में बाधा आ रही है।
कार्तलकाया, इस्तांबुल से लगभग 300 किलोमीटर पूर्व में कोरोग्लू पर्वतीय क्षेत्र में स्थित एक लोकप्रिय स्की रिसॉर्ट है। तुर्किये में स्कूलों की छुट्टियां चल रही हैं और इस दौरान क्षेत्र के होटल आम तौर पर भरे हुए रहते हैं। आयदीन के कार्यालय ने बताया कि दमकल के 30 ट्रक और 28 एंबुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया।
एहतियात के तौर पर रिजॉर्ट के अन्य होटलों को खाली करा लिया गया और मेहमानों को बोलू के आसपास के होटलों में ठहराया गया है। इस बीच, मध्य तुर्किये में एक अन्य स्की रिसॉर्ट के होटल में विस्फोट की घटना में चार लोग घायल हो गए। विस्फोट सिवास प्रांत के ‘यिल्डिज माउंटेन विंटर स्पोर्ट्स सेंटर’ में हुआ। सिवास गवर्नर के कार्यालय ने बताया कि घटना में स्कीइंग प्रशिक्षण लेने वाले दो लोग और उनका प्रशिक्षक तथा एक अन्य प्रशिक्षक झुलस गए।