तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन का दावा, 'यूक्रेन जंग खत्म करना चाहते हैं रूसी राष्ट्रपति पुतिन'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: September 21, 2022 10:04 AM2022-09-21T10:04:40+5:302022-09-21T10:12:56+5:30

तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के उद्घाटन सत्र में यूक्रेन-रूस जंग पर चर्चा करते हुए कहा कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन जंगी बंदूकों को खामोश करने के लिए गंभीरता से विचार कर रहे हैं।

Turkish President Erdogan claims, 'President Putin wants to end Ukraine war' | तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन का दावा, 'यूक्रेन जंग खत्म करना चाहते हैं रूसी राष्ट्रपति पुतिन'

फाइल फोटो

Highlightsतुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन का दावा रूसी राष्ट्रपति पुतिन अब यूक्रेन जंग को लंबा नहीं खिंचना चाहते हैंपीएम मोदी के साथ मुलाकात में भी पुतिन ने कहा था कि वो युद्ध को खत्म किये जाने पर विचार कर रहे हैंतुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने यूएन महासभा में कहा कि युद्ध समाप्ति के लिए दोनों को रास्ता बनाना चाहिए

न्यूयॉर्क: यूक्रेन-रूस यूद्ध के बारे में तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने दावा किया है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अब जंग को और लंबा नहीं खिंचते हुए इसे खत्म करने के बारे में गंभीरता से विचार कर रहे हैं। वैसे इस संबंध में रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने पिछले शुक्रवार को समरकंद में आयोजित एससीओ शिखर सम्मेलन में भारत के  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई मुलाकात में भी चर्चा के दौरान कहा था कि वो यूक्रेन युद्ध को जल्द समाप्त करने पर विचार कर रहे हैं।

एससीओ शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से यह भी कहा था कि "यह युद्ध का कोई युग नहीं है।" जिसके जवाब में पुतिन ने कहा, "हम इसे जल्द से जल्द रोकने की पूरी कोशिश करेंगे।" तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के उद्घाटन सत्र में कहा, "हम सभी को रूस-यूक्रेन युद्ध समस्या में एक उचित व्यावहारिक और कूटनीतिक समाधान खोजने की जरूरत है जो दोनों पक्षों को युद्ध संकट से बाहर निकलने का एक सम्मानजनक रास्ता दे।"

समाचार वेबसाइट द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने यूक्रेन-रूस जंग में इस खबर की पुष्टि की है कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन अब इस युद्ध को रोकने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। तुर्की प्रमुख एर्दोगन की बातों को उस समय बल मिलता हुई दिखाई दिया जब यूक्रेन के डोनेट्स्क, लुहान्स्क, खेरसॉन और ज़ापोरिज्जिया के रूसी-नियंत्रित क्षेत्रों के अलगाववादी नेताओं ने औपचारिक रूप से रूसी संघ में शामिल होने के लिए एक जनमत संग्रह की तारीखों की घोषणा कर दी है।

इसके अलावा युद्ध क्षेत्र से आ रही खबरों के मुताबिक रूस यूक्रेन के साथ 200 कैदियों की अदला-बदली के संबंध में भी बात कर रहा है। वहीं तुर्की दोनों पक्षों की ओर से हथियार डाले जाने के संबंध में सक्रिय रूप से बीच का रास्ता तलाश रहा है।

पीएम मोदी और पुतिन के बीत हुई चर्चा के विषय में रूस में पूर्व राजदूत पी एस राघवन ने कहा, “यूक्रेन-रूस युद्ध समाप्त होना दोनों पक्षों के लिए सबसे अच्छा विकल्प है। इसी तरह की स्थिति मार्च में हुई जब दोनों पक्ष सशर्त रूप से एक समझौते पर पहुंचे, लेकिन उस समय युद्ध को नहीं रोका जा सकता था।”

इस बीच इस सप्ताह न्यूयॉर्क में शुरू हो रही संयुक्त राष्ट्र महासभा की कार्यवाही में रूस-यूक्रेन युद्ध के हावी होने के आसार नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की हथियारों और सहायता वितरण में तेजी लाने के लिए बुधवार को यूएम महासभा को संबोधित भी करेंगे।

Web Title: Turkish President Erdogan claims, 'President Putin wants to end Ukraine war'

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे