तुर्की की अदालत ने पत्रकार केन डूंडर को दोषी करार दिया

By भाषा | Updated: December 23, 2020 17:06 IST2020-12-23T17:06:43+5:302020-12-23T17:06:43+5:30

Turkish court convicted journalist Ken Dundar | तुर्की की अदालत ने पत्रकार केन डूंडर को दोषी करार दिया

तुर्की की अदालत ने पत्रकार केन डूंडर को दोषी करार दिया

इस्तांबुल, 23 दिसंबर (एपी) तुर्की की एक अदालत ने एक खबर के लिए जासूसी और आतंकवाद संबंधी आरोपों पर निर्वासित पत्रकार केन डूंडर को दोषी ठहराया है।

इस्तांबुल में अदालत ने बुधवार को डूंडर को जासूसी के लिए गोपनीय दस्तावेज हासिल करने और आतंकवादी संगठन की मदद करने का दोषी ठहराते हुए 27 साल छह महीने जेल की सजा सुनवाई।

‘कम्हूरियत’ अखबार के पूर्व प्रधान संपादक डूंडर पर उनकी एक रिपोर्ट के लिए मुकदमा शुरू किया गया था। इस रिपोर्ट में आरोप लगाया गया था कि तुर्की की खुफिया सेवा सीरिया में अवैध तरीके से हथियार भेज रही थी।

इस खबर में 2014 के एक वीडियो का भी जिक्र किया गया जिसमें दिखा था कि पुलिस की वर्दी पहने कुछ लोग तथा अन्य व्यक्ति ट्रकों से कुछ बक्से को निकाल रहे थे। बाद में तस्वीरों में दिखा कि ट्रकों में गोला-बारूद थे। खबर में दावा किया गया था कि तुर्की की खुफिया सेवा और तुर्की के राष्ट्रपति ने कानूनी एजेंसियों को हथियार तस्करी की जांच शुरू करने की अनुमति नहीं दी थी।

खबर के प्रकाशन के बाद डूंडर और अखबार के अंकारा ब्यूरो प्रमुख इर्देम गुल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने कहा था कि इन ट्रकों को सीरिया में मौजूद तुर्की के समूहों की मदद के लिए भेजा जा रहा था और डूंडर को ‘‘अपनी रिपोर्ट के लिए कीमत चुकानी होगी।’’

बाद के दिनों में तुर्की ने सीरिया के गृह युद्ध में सीधे तौर पर दखल दिया और सीमा पार जाकर चार बार अभियान चलाए।

डूंडर 2016 में जर्मनी चले गए थे और उनकी गैरमौजूदगी में यह मामला चलाया गया। तुर्की में उनकी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू की गयी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Turkish court convicted journalist Ken Dundar

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे