राजदूतों पर तुर्की का फैसला अफसोसजनक : फिनलैंड की प्रधानमंत्री
By भाषा | Updated: October 24, 2021 22:43 IST2021-10-24T22:43:41+5:302021-10-24T22:43:41+5:30

राजदूतों पर तुर्की का फैसला अफसोसजनक : फिनलैंड की प्रधानमंत्री
हेलसिंकी, 24 अक्टूबर (एपी) फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन ने रविवार को कहा कि 10 विदेशी राजदूतों को अस्वीकार्य व्यक्ति घोषित करने का तुर्की के राष्ट्रपति का फैसला अफसोजनक है।
एक मानवाधिकार कार्यकर्ता की जेल से रिहाई की मांग करने के बाद नार्डिक देशों सहित 10 विदेशी राजदूतों को तुर्की द्वारा अस्वीकार्य घोषित किये जाने के बाद उनका यह बयान आया।
उन्होंने कहा कि यह तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोआन की एक कड़ी प्रतिक्रिया है, जिन्होंने शनिवार को इस कदम की घोषणा की थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।