Turkey Attack: आतंकवादी हमले से दहला तुर्किये, एयरोस्पेस कंपनी में आतंकियों का हमला; 5 की मौत

By अंजली चौहान | Updated: October 24, 2024 07:09 IST2024-10-24T07:08:39+5:302024-10-24T07:09:37+5:30

Turkey Attack: अंकारा के पास तुर्की की सरकारी एयरोस्पेस कंपनी पर आतंकवादी हमले में कम से कम पांच लोग मारे गए।

Turkey Attack Turkey shocked by terrorist attack terrorists attack in aerospace company 5 died | Turkey Attack: आतंकवादी हमले से दहला तुर्किये, एयरोस्पेस कंपनी में आतंकियों का हमला; 5 की मौत

Turkey Attack: आतंकवादी हमले से दहला तुर्किये, एयरोस्पेस कंपनी में आतंकियों का हमला; 5 की मौत

Turkey Attack: तुर्किये के अंकारा में स्थित एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी तुर्की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (TUSAS) के मुख्यालय पर बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले ने पूरे तुर्किये को हिला कर रख दिया है। हमले में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 22 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। विदेशी मीडिया के अनुसार, हमला बुधवार, 23 अक्टूबर को हुआ।

तुर्की के आंतरिक मंत्री अली येरलिकाया ने कहा, "घटना में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया"। उन्होंने कहा, "दुख की बात है कि हमले में हमारे 5 शहीद और 22 घायल हैं। घायलों में से तीन को पहले ही अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, उनमें से 19 का इलाज चल रहा है।"

गौरतलब है कि हमले के समय, तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत कर रहे थे। एर्दोगन ने "जघन्य आतंकवादी हमले" की निंदा की। 

स्थानीय मीडिया द्वारा दोपहर 3:30 बजे (स्थानीय समयानुसार) हुए हमले के तुरंत बाद घटनास्थल से प्रसारित फुटेज में कहरामनकाज़ान में घटनास्थल पर धुएं के बड़े बादल और बड़ी आग दिखाई दे रही थी। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, घटनास्थल पर एक जोरदार विस्फोट हुआ और उसके बाद गोलीबारी हुई।

प्रसारणकर्ताओं द्वारा दिखाए गए हमले के सुरक्षा कैमरे की तस्वीरों में एक व्यक्ति को एक बैग लेकर और एक असॉल्ट राइफल पकड़े हुए दिखाया गया है। तस्वीरों में एक महिला को भी हथियार लिए हुए दिखाया गया था।

Web Title: Turkey Attack Turkey shocked by terrorist attack terrorists attack in aerospace company 5 died

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे