तुर्की: 5.8 तीव्रता वाले भीषण भूकंप से हिला सबसे बड़ा शहर इस्तांबुल

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: September 26, 2019 04:52 PM2019-09-26T16:52:55+5:302019-09-26T17:23:05+5:30

तुर्की में भीषण भूकंप ने यहां के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल को जोरदार झटके दिए। स्थानीय मीडिया के मुताबिक रिएक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई।

Turkey: 5.7 magnitude Strong earthquake shakes Istanbul | तुर्की: 5.8 तीव्रता वाले भीषण भूकंप से हिला सबसे बड़ा शहर इस्तांबुल

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsतुर्की के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया।   भूकंप का केंद्र इस्तांबुल से 70 किलोमीटर दूर पश्चिम में मारमरा सागर में था जोकि सिलिव्री शहर के दक्षिण में है।

तुर्की में भीषण भूकंप ने यहां के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल को जोरदार झटके दिए। स्थानीय मीडिया के मुताबिक रिएक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई।

यहां के कंदिल्ली वेधशाला और भूकंप अनुसंधान संस्थान ने कहा कि गुरुवार (26 सितंबर) को तुर्की के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया।   

भूकंप का केंद्र इस्तांबुल से 70 किलोमीटर दूर पश्चिम में मारमरा सागर में था जोकि सिलिव्री शहर के दक्षिण में है।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, शहर में भूकंप के दौरान इमारतें हिल गईं।

तुर्की के आपातकालीन प्राधिकरण ने भी 5.8 तीव्रता के भूकंप की पुष्टि की है और कहा है कि इस्तांबुल के हिलने से लोग दहशत में हैं।

आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण ने एक बयान में कहा कि भूकंप मारमरा सागर में स्थानीय समय के अनुसार दोपहर के एक बजकर 39 मिनट पर आया, जिसका केंद्र जमीन से 6.9 किलोमीटर नीचे था।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, भूकंप के कारण स्कूलों को खाली कर दिया गया। भूकंप की धमक पड़ोसी प्रांतों में भी महसूस की गई।

बता दें कि 23 अक्टूबर 2011 को दक्षिणपूर्वी तुर्की में 7.2 की तीव्रता वाला भयंकर भूकंप आया था जिसमें 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और एक हजार से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। 

पीड़ितों में ज्यादातर लोगों एरसिस कस्बे में थे जहां दर्जनों इमारतें ढह गई थीं। 

1999 में तुर्की के इस्तांबुल के 90 किलोमीटर दूर दक्षिण में इजमित शहर में 7.6 की तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 17 हजार से ज्यादा लोग मारे गए थे।

फिलहाल भूकंप से शहर में कितना नुकसान हुआ है, अभी इस बारे में अपडेट आना बाकी है।

Web Title: Turkey: 5.7 magnitude Strong earthquake shakes Istanbul

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Earthquakeभूकंप