ट्रंप अमेरिकियों के लिए ‘हमेशा विजेता’ रहेंगे : ट्रंप कार्यालय

By भाषा | Updated: January 26, 2021 12:57 IST2021-01-26T12:57:02+5:302021-01-26T12:57:02+5:30

Trump will always be 'winner' for Americans: Trump office | ट्रंप अमेरिकियों के लिए ‘हमेशा विजेता’ रहेंगे : ट्रंप कार्यालय

ट्रंप अमेरिकियों के लिए ‘हमेशा विजेता’ रहेंगे : ट्रंप कार्यालय

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 26 जनवर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यालय का कहना है कि अमेरिकियों के लिए ट्रंप ‘‘हमेशा और सदा विजेता रहेंगे।’’

जो बाइडन द्वारा राष्ट्रपति पद का शपथ ग्रहण से महज कुछ घंटे पहले ट्रंप अपनी पत्नी के साथ व्हाइट हाउस को छोड़ कर अपनी जिंदगी पाम बीच स्थित आपने मार-ओ- लागो गोल्फ क्लब में बिताने चले गए हैं।

मीडिया के लिए सोमवार रात को उनके कार्यालय से जारी बयान में कहा गया, ‘‘अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति डोनाल्ड जे ट्रंप ने आज औपचारिक रूप से पूर्व राष्ट्रपति के कार्यालय का उद्घाटन किया।’’

ट्रंप के व्हाइट हाउस से रवाना होने के बाद पहले आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘राष्ट्रपति ट्रंप हमेशा और सदा अमेरिकियों के लिए विजेता रहेंगे।’’

बयान के मुताबिक यह कार्यालय अमेरिकी हितों को आगे बढ़ाने करने उद्देश्य से पूर्व राष्ट्रपति के संवाद, सार्वजनिक बयान, उपस्थिति एवं आधिकारिक गतिविधियों के लिए जिम्मेदार होगा और सार्वजनिक कार्यक्रम आदि आयोजित कर ट्रंप प्रशासन के एजेंडे को आगे बढ़ाएगा।

उल्लेखनीय है कि छह जनवरी को समर्थकों को कैपिटल बिल्डिंग (अमेरिकी संसद) पर हमले के लिए भड़काने की वजह से ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया मंचों पर ट्रंप को प्रतिबंधित कर दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trump will always be 'winner' for Americans: Trump office

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे