चीन और रूस के सैन्य आधुनिकीकरण को देखते हुए ट्रंप ने उठाया बड़ा कदम, रक्षा बजट 740 अरब डॉलर करने का दिया प्रस्ताव

By भाषा | Published: February 11, 2020 12:38 PM2020-02-11T12:38:42+5:302020-02-11T12:38:42+5:30

व्हाइट हाउस और पेंटागन की ओर से जारी बजट प्रस्ताव में ट्रंप प्रशासन ने दो शत्रुओं रूस तथा चीन की ओर से खतरे को रेखांकित किया है।

Trump took big step in view of military modernization of China and Russia, proposed to increase defense budget to $ 740 billion | चीन और रूस के सैन्य आधुनिकीकरण को देखते हुए ट्रंप ने उठाया बड़ा कदम, रक्षा बजट 740 अरब डॉलर करने का दिया प्रस्ताव

चीन और रूस के सैन्य आधुनिकीकरण को देखते हुए ट्रंप ने उठाया बड़ा कदम, रक्षा बजट 740 अरब डॉलर करने का दिया प्रस्ताव

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वर्ष 2021 के लिए देश का रक्षा बजट बढ़ाकर 740 अरब डॉलर करने का प्रस्ताव दिया है। यह प्रस्ताव चीन और रूस के सैन्य आधुनिकीकरण कार्यक्रम को देखते हुए किया गया है जो अमेरिका के लिए एक बड़ी चुनौती है।

ट्रंप के रक्षा बजट प्रस्ताव के मुख्य पहलू हैं परमाणु आधुनिकीकरण, मिसाइल निष्फल करना आदि। इसके अलावा अंतरिक्ष, साइबर तथा हवाई क्षेत्र के लिए भी इसमें कोष का प्रावधान किया गया है। व्हाइट हाउस और पेंटागन की ओर से जारी बजट प्रस्ताव में ट्रंप प्रशासन ने दो शत्रुओं रूस तथा चीन की ओर से खतरे को रेखांकित किया है।

इसमें कहा गया है कि ये दोनों देश सैन्य आधुनिकीकरण की राह पर हैं और अपने पड़ोसियों को विवश कर रहे हैं। बजट प्रस्ताव में पेंटागन ने कहा है कि सुरक्षा परिदृश्य बेहद खतरनाक ढंग से बदल रहा है। चीन और रूस पड़ोसियों को मजबूर करने, विरोधी स्वरों को दबाने और स्वतंत्रता को कमतर करने के लिए आक्रामक तरीके अपना रहे हैं। इसमें ईरान और उत्तर कोरिया का भी जिक्र है और कहा गया है कि वे बड़े पैमाने पर तबाही मचाने में सक्षम हथियारों को विकसित कर रहे हैं।

Web Title: Trump took big step in view of military modernization of China and Russia, proposed to increase defense budget to $ 740 billion

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे