ट्रूडो 20 सितंबर के लिए मध्यावधि चुनाव की घोषणा करेंगे: सूत्र

By भाषा | Updated: August 13, 2021 13:51 IST2021-08-13T13:51:11+5:302021-08-13T13:51:11+5:30

Trudeau to announce mid-term polls for Sept 20: Sources | ट्रूडो 20 सितंबर के लिए मध्यावधि चुनाव की घोषणा करेंगे: सूत्र

ट्रूडो 20 सितंबर के लिए मध्यावधि चुनाव की घोषणा करेंगे: सूत्र

टोरंटो, 13 अगस्त (एपी) कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो रविवार को आगामी 20 सितंबर के लिए मध्यावधि चुनाव के संबंध में घोषणा करेंगे। एक सूत्र ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

इस दौरान, जस्टिन ट्रूडो संसद में बहुमत साबित करने की जद्दोजहद करेंगे। ट्रूडो इस तथ्य पर जोर देना चाहते हैं कि कनाडा दुनिया का एक ऐसा देश है जहां की शत प्रतिशत पात्र आबादी का कोविड टीकाकरण हो चुका है। साथ ही कनाडा के पास सभी नागरिकों के लिए पर्याप्य मात्रा में टीके उपलब्ध हैं और इस देश ने महामारी से निपटने के लिए लागू लॉकडाउन के असर से अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए सैकड़ों अरब खर्च किए।

टोरंटो विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय संबंध एवं इतिहास के प्रोफेसर रॉबर्ट बॉथवेल ने कहा, ''जस्टिन ट्रूडो की उपलब्धि एक ऐसी सरकार की अगुवाई की है जिसे कोविड के दौरान वित्तीय, स्वास्थ्य और बेरोजगारी जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इससे वह बखूबी निपटे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trudeau to announce mid-term polls for Sept 20: Sources

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे