यूनान के क्रीत द्वीप में महसूस किए गए भूकंप के बाद के झटके

By भाषा | Updated: September 28, 2021 15:20 IST2021-09-28T15:20:18+5:302021-09-28T15:20:18+5:30

Tremors after earthquake felt in Greece's island of Crete | यूनान के क्रीत द्वीप में महसूस किए गए भूकंप के बाद के झटके

यूनान के क्रीत द्वीप में महसूस किए गए भूकंप के बाद के झटके

एथेंस, 28 सितंबर (एपी) यूनान के क्रीत द्वीप में शक्तिशाली भूकंप आने के एक दिन बाद, मंगलवार को 5.3 तीव्रता के झटके महसूस किए गए।

सोमवार को आए कम से कम 5.8 तीव्रता के भूकंप में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, और कई अन्य घायल हो गए। भूकंप के झटके से कई मकानों और एक गिरजाघर को नुकसान पहुंचा था और कई जगहों पर भूस्खलन हुआ था।

‘एथेंस जियोडायनेमिक’ संस्थान ने मंगलवार को बताया कि सुबह भूकंप के बाद के झटके महसूस किए गए, जिसका केन्द्र क्रीत द्वीप के शहर हेराकलायन से 22 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में था।

यूनान के जलवायु संकट एवं नागरिक सुरक्षा मंत्रालय ने बताया कि सोमवार को महसूस किया गया झटका ‘‘संभवत: भूकंप’’ था और बाद में वे झटके महसूस किए गए जो भूकंप के बाद आते हैं।

मंत्रालय ने क्षेत्र के लोगों को उन इमारतों को लेकर आगाह किया जो क्षतिग्रस्त हुई हैं । साथ ही मंत्रालय ने अधिकारियों द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने का आग्रह भी किया।

यूनान भूकंप की दृष्टि से अत्यधिक सक्रिय क्षेत्र में स्थित है और हर साल यहां कई भूकंप आते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tremors after earthquake felt in Greece's island of Crete

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे