पेंशन लेते रहने के लिये बेटे ने एक साल तक भूतल में छिपाए रखा मां का शव

By भाषा | Updated: September 10, 2021 15:54 IST2021-09-10T15:54:23+5:302021-09-10T15:54:23+5:30

To continue taking pension, the son hid the mother's body in the ground floor for a year. | पेंशन लेते रहने के लिये बेटे ने एक साल तक भूतल में छिपाए रखा मां का शव

पेंशन लेते रहने के लिये बेटे ने एक साल तक भूतल में छिपाए रखा मां का शव

बर्लिन, 10 सितंबर (एपी) ऑस्ट्रिया पुलिस ने कहा है कि एक व्यक्ति ने पेंशन और नर्सिंग भत्ता लेते रहने के लिये अपनी मां के शव को एक साल से भी अधिक समय तक भूतल में छिपाए रखा।

ताइरोल प्रांत की पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि संदेह जताया जा रहा था कि व्यक्ति की 89 वर्षीय मां की जून 2020 में मौत हो चुकी है, लिहाजा अधिकारी पिछले सप्ताहांत इंसब्रक इलाके में उसके घर पहुंचे।

पुलिस ने एक बयान में कहा कि पूछताछ के दौरान 66 वर्षीय व्यक्ति ने स्वीकार किया कि उसने अपनी मां की मौत के बाद उनके शव को घर के भूतल में छिपा दिया था ताकि उसे लाभ मिलते रहें। अब तक हुई जांच में पता चला है कि उसे कई हजार यूरो मिल चुके हैं।

अधिकारियों ने बुधवार को महिला के शव का पोस्टमॉर्टम किया, जिसमें हत्या की बात सामने नहीं आई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: To continue taking pension, the son hid the mother's body in the ground floor for a year.

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे