रावलपिंडी धमाके में तालिबान के तीन आतंकवादी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 14, 2020 18:11 IST2020-12-14T18:11:56+5:302020-12-14T18:11:56+5:30

Three Taliban militants arrested in Rawalpindi blast | रावलपिंडी धमाके में तालिबान के तीन आतंकवादी गिरफ्तार

रावलपिंडी धमाके में तालिबान के तीन आतंकवादी गिरफ्तार

(एम जुल्करनैन)

लाहौर, 14 दिसंबर पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों ने रावलपिंडी में हुए विस्फोट में शामिल तीन तालिबान आतंकवादियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।

रावलपिंडी में रविवार को एक थाने के समीप गंजमंडी में एक ग्रेनेड हमले में महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 25 लोग घायल हो गये थे।

पंजाब पुलिस के आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) ने सोमवार को एक बयान में बताया कि सीटीडी के रावलपिंडी दल को सूचना मिली कि स्वान नदी रावलपिंडी के पास अडयाला-खारकान रोड पर तीन आतंकवादी छिपे हैं।

बयान में कहा गया है, ‘‘ इस सूचना और पीर वधाई अपराध स्थल से मिले सबूत के आधार पर सीटीडी ने सोमवार को वहां छापा मारा और तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया। विस्फोटक, डेटोनेटर, सेल फोन और अन्य सामान बरामद किए गए हैं।’’

सीटीडी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आतंकवादियों ने 2020 में (जनवरी, मार्च, जून और दिसंबर में) चार बम धमाके किये जिनमें चार व्यक्तियों की जान चली गयी एवं 30 से अधिक घायल हुए।

सीटीडी ने कहा, ‘‘ ये आतंकवादी प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान की विचारधारा से प्रभावित होकर कट्टर हो गये थे लेकिन वे अब अफगानिस्तान में रह रहे अपने आकाओं के लिए काम कर रहे थे। अब वे यह काम पैसों के लिए कर रहे थे। उन्होंने खुलासा किया कि उनका सरगना उन्हें आतंकवाद के लिए अफगानिस्तान से पैसे दे रहा है।’’

सीटीडी के अनुसार इस्लामाबाद स्टॉक एक्सचेंज इन आतंकवादियों के निशाने पर था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three Taliban militants arrested in Rawalpindi blast

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे