भारत में 2009 में हुयी हत्या के मामले में तीन ब्रिटिश सिख गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 25, 2020 17:01 IST2020-12-25T17:01:47+5:302020-12-25T17:01:47+5:30

Three British Sikhs arrested for murder in India in 2009 | भारत में 2009 में हुयी हत्या के मामले में तीन ब्रिटिश सिख गिरफ्तार

भारत में 2009 में हुयी हत्या के मामले में तीन ब्रिटिश सिख गिरफ्तार

(अदिति खन्ना)

लंदन, 25 दिसंबर ब्रिटेन की पुलिस ने 2009 में भारत में हुयी एक हत्या की साजिश के संदेह में तीन ब्रिटिश सिखों को में गिरफ्तार किया है।

वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार तीनों लोगों को प्रत्यर्पण वारंट पर सोमवार सुबह गिरफ्तार किया गया। लंदन में वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत ने तीनों आरोपियों को "सख्त शर्तों" के साथ जमानत दे दी।

बयान के अनुसार 37 और 40 साल की आयु के दो लोगों को कोवेंट्री में गिरफ्तार किया गया जबकि 38 वर्षीय एक व्यक्ति को वॉल्वरहैम्प्टन से गिरफ्तार किया गया। उन्हें 2009 में भारत में हुयी एक हत्या के सिलसिले में हिरासत में लिया गया था।

तीनों को अब भारत प्रत्यर्पित किए जाने संबंधी कार्यवाही से गुजरने का अनुमान है। ब्रिटेन में कुछ अलगाववादी सिख समूहों ने दावा किया है कि गृह मंत्री प्रीति पटेल द्वारा ऐसी कार्यवाही के लिए एक आदेश पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

सिख प्रेस एसोसिएशन ने गिरफ्तार लोगों की ओर से एक बयान जारी किया और दावा किया कि तीनों लोगों को 2009 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक वरिष्ठ सदस्य रुलदा सिंह की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। सिंह को पटियाला में गोली मार दी गई थी और हमले के एक सप्ताह बाद उनकी मृत्यु हो गई थी।

सिख प्रेस एसोसिएशन ने आरोप लगाया है कि यह घटनाक्रम ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब की भारत यात्रा से जुड़ा हुआ है।

सिख फेडरेशन ब्रिटेन के अध्यक्ष भाई अमरीक सिंह ने दावा किया, "अगर तीनों को प्रत्यर्पित किया जाता है तो लगभग तय है कि उन्हें प्रताड़ित किया जाएगा और उन्हें निष्पक्ष सुनवाई का कोई मौका नहीं मिलेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three British Sikhs arrested for murder in India in 2009

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे