इथोपिया में हजारों लोगों को हिरासत में लिया गया: मानवाधिकार समूह का आकलन

By भाषा | Updated: November 18, 2021 00:05 IST2021-11-18T00:05:27+5:302021-11-18T00:05:27+5:30

Thousands detained in Ethiopia: human rights group assessment | इथोपिया में हजारों लोगों को हिरासत में लिया गया: मानवाधिकार समूह का आकलन

इथोपिया में हजारों लोगों को हिरासत में लिया गया: मानवाधिकार समूह का आकलन

नैरोबी, 17 नवंबर (एपी) इथोपिया में युद्ध तेज होने के बाद सरकार की ओर से आपातकाल की घोषणा के बीच राजधानी में हजारों लोगों को हिरासत में लिया गया है। सरकार द्वारा गठित इथोपिया मानवाधिकार आयोग ने बुधवार को यह अनुमान लगाया।

देश में साल भर से चल रहा युद्ध और तेज हो रहा है और टिगरे समुदाय के लोगों को निशाना बनाए जाने की खबरें हैं। आयोग ने इस पर ‘गंभीर चिंता’ व्यक्त की है कि वह हिरासत में लिए गए लोगों के बारे में पूरा आंकड़ा जुटाने में सक्षम नहीं है और अकेले अदीस अबाबा शहर में कम से कम 714 लोगों को हिरासत में लिया गया है। आयोग ने एक बयान में कहा कि एक अन्य निगरानी टीम ने पाया कि पूर्वी शहर डिरे डावा में करीब 300 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

बयान में कहा गया कि हिरासत में लिए गए लोगों में से बड़ी संख्या में टिगरे समुदाय के लोग हैं और आयोग की निगरानी टीम जिन हिरासत केंद्रों पर जाने में सफल रही, वहां काफी भीड़भाड़ थी और शौचालय नहीं थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Thousands detained in Ethiopia: human rights group assessment

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे