अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी व्यवस्थित तरीके से की जाएगी : बाइडन प्रशासन

By भाषा | Published: April 7, 2021 10:09 AM2021-04-07T10:09:08+5:302021-04-07T10:09:08+5:30

The withdrawal of American troops from Afghanistan will be done in a systematic manner: Biden Administration | अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी व्यवस्थित तरीके से की जाएगी : बाइडन प्रशासन

अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी व्यवस्थित तरीके से की जाएगी : बाइडन प्रशासन

(ललित के. झा)

वाशिंगटन, सात अप्रैल अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने कहा है कि अफगानिस्तान से उनके सैनिकों की वापसी व्यवस्थित तरीके से और उसके सहयोगियों एवं साझेदारों के परामर्श के साथ की जाएगी।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने मंगलवार को अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ राष्ट्रपति जो बाइडन ने यह स्पष्ट किया है कि वह अफगानिस्तान में हमारे सैनिकों की मौजूदगी समाप्त करना चाहते हैं। जैसा उन्होंने कहा है...विदेश मंत्री टोनी ब्लिंकन ने कहा है..जैसा रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने और बाकियों ने कहा है, हम संघर्ष के एक जिम्मेदाराना तरीके से अंत को लेकर, हमारे सैनिकों को जोखिम के रास्ते से हटाने और खासकर यह सुनिश्चित करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं कि अफगानिस्तान अमेरिका या उसके सहयोगियों के लिए खतरा पैदा करने वाले आतंकवादी हमले करने का कभी दोबारा मंच ना बने। ’’

उन्होंने कहा कि हाल में ब्रसेल्स में आयोजित नाटो की एक बैठक में इस मुद्दे और अफगानिस्तान के मामले पर आगे की कार्रवाई को लेकर एक समझौता हुआ था।

प्राइस ने कहा, ‘‘ अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी इस बात को लेकर एकजुट है कि अफगानिस्तान में इतने लंबे समय से हमने जिसका भी सामना किया है कि उसका कोई सैन्य समाधान नहीं हो सकता। यह एक संघर्ष है, जिसे एक राजनीति समाधान तथा व्यापक युद्ध विराम और उन प्रक्रियाओं के जरिए समाप्त किया जा सकता है, जिनका नेतृत्व अफगानिस्तान करे...’’

अमेरिकी के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तालिबान के साथ किए समझौते के तहत एक मई तक अफगानिस्तान से सभी अमेरिकी सैनिकों की वापसी के सवाल पर प्राइस ने कहा, ‘‘ बाइडन ने हाल में एक मई की समय सीमा को लेकर बात की है। मैं बस इतना कह सकता हूं कि वहां से सैनिकों की वापसी व्यवस्थित तरीके से और सहयोगियों एवं साझेदारों के परामर्श के साथ की जाएगी।’’

बाइडन ने पहले एक बयान में एक मई तक सभी अमेरिकी सैनिकों की अफगानिस्तान से वापसी की बात खारिज कर दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The withdrawal of American troops from Afghanistan will be done in a systematic manner: Biden Administration

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे