दुनियाभर में उच्च पदों पर आसीन भारतीय समुदाय के सदस्यों की सूची सोमवार को जारी की जाएगी

By भाषा | Updated: February 14, 2021 15:20 IST2021-02-14T15:20:43+5:302021-02-14T15:20:43+5:30

The list of members of the Indian community occupying high positions across the world will be released on Monday. | दुनियाभर में उच्च पदों पर आसीन भारतीय समुदाय के सदस्यों की सूची सोमवार को जारी की जाएगी

दुनियाभर में उच्च पदों पर आसीन भारतीय समुदाय के सदस्यों की सूची सोमवार को जारी की जाएगी

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 14 फरवरी दुनियाभर में उच्च पदों पर आसीन भारतीय समुदाय के 200 से अधिक लोगों की सोमवार को एक सूची जारी की जाएगी, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में समुदाय के नेताओं की उपलब्धियों का उल्लेख होगा।

दुनियाभर में भारतीय समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाला अमेरिका स्थित संगठन 'इंडियास्पोरा' 15 फरवरी को ‘अमेरिकी राष्ट्रपति दिवस’ के मौके पर पहली बार 15 देशों के ऐसे 200 नेताओं की सूची जारी करेगा।

अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस हाल ही में इस सूची में शामिल हुई हैं। वह अमेरिकी उपराष्ट्रपति पद पर काबिज होने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी हैं।

'इंडियास्पोरा' ने एक बयान में कहा कि इस सूची में शामिल अन्य लोग निर्वाचित अधिकारी, विभिन्न पदों पर नियुक्त लोग अथवा नौकरशाह हैं। ये सभी लोक सेवा के जरिये स्थानीय और वैश्विक स्तर पर राजनीति तथा नीति को आकार देने में महत्वपूर्ण सूत्रधार रहे हैं।

'इंडियास्पोरा' के संस्थापक एम आर रंगास्वामी ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, ''15 देशों में 200 से अधिक नेताओं का सेवा या लोकसेवा में नाम कमाना अतुल्य बात है। वे दुनियाभर में मौजूद भारतीय समुदाय के 55 करोड़ से अधिक लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं। ''

रंगास्वामी सिलीकॉन वैली में रहने वाले एक उद्यमी तथा निवेशक भी हैं।

उन्होंने कहा कि सोमवार को यह सूची जारी की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The list of members of the Indian community occupying high positions across the world will be released on Monday.

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे