रूस में संक्रमण के मामलों और मृतकों की संख्या में हो रही वृद्धि

By भाषा | Updated: June 24, 2021 17:00 IST2021-06-24T17:00:46+5:302021-06-24T17:00:46+5:30

The increasing number of infections and deaths in Russia | रूस में संक्रमण के मामलों और मृतकों की संख्या में हो रही वृद्धि

रूस में संक्रमण के मामलों और मृतकों की संख्या में हो रही वृद्धि

मॉस्को, 24 जून (एपी) रूस में संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है और बृहस्पतिवार को 20,182 नए मामले सामने आए वहीं 568 लोगों की मौत हो गई। जनवरी के बाद से यह दोनों ही आंकड़े सबसे ज्यादा हैं।

इस महीने की शुरुआत से संक्रमण के मामलों में वृद्धि शुरू हुई। देश में 14.6 करोड़ लोगों को टीका लगाने के अभियान में अधिकारियों को लोगों की झिझक को दूर करने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार तक सिर्फ 2.07 करोड़ लोगों को टीके की कम से कम एक खुराक दी गई है, जबकि 1.67 करोड़ लोगों को दोनों खुराक दी गई है।

संक्रमण के प्रसार पर लगाम लगाने के लिए देश के 14 क्षेत्रों में कुछ ख़ास समूह के लोगों जैसे सरकारी अधिकारी, रिटेल, स्वास्थ्य, शिक्षा, रेस्त्रां और अन्य सेवाओं से जुड़े कर्मियों के लिए टीका लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।

उप्र प्रधानमंत्री तात्याना गोलिकोवा ने बुधवार को बताया कि पिछले एक सप्ताह में टीकाकरण की दर लगभग दो गुना तक बढ़ गई है। रूस के कोरोना वायरस कार्यबल ने देश में संक्रमण के 53 लाख मामलों और 1,31,000 से ज़्यादा लोगों की मौत की पुष्टि की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The increasing number of infections and deaths in Russia

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे