ट्रंप की कंपनी के वित्तीय प्रमुख पर लगाए जा सकते हैं आरोप
By भाषा | Updated: July 1, 2021 12:57 IST2021-07-01T12:57:32+5:302021-07-01T12:57:32+5:30

ट्रंप की कंपनी के वित्तीय प्रमुख पर लगाए जा सकते हैं आरोप
न्यूयॉर्क, एक जुलाई (एपी) न्यूयॉर्क के अभियोजन अधिकारी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कारोबारों के संचालन के तरीकों में दो साल से चल रही जांच में पहली बार उनकी नाम वाली कंपनी तथा लंबे समय तक उसके वित्तीय प्रमुख रहे एलेन वीसलबर्ग को कर संबंधी अपराधों के लिए आरोपित करने की घोषणा बृहस्पतिवार को कर सकते हैं।
ट्रंप की कंपनी और उसके मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) एलन वीसलबर्ग के खिलाफ आरोपों का खुलासा बुधवार को नहीं किया गया लेकिन मामले से जुड़े दो लोगों के अनुसार मैनहट्टन की एक राज्य अदालत में अभियोग दर्ज करने से पहले आरोपों को सार्वजनिक किया जा सकता है।
अभी इस तरह का कोई संकेत नहीं मिला है कि जांच के इस स्तर पर ट्रंप को भी आरोपित किया जाएगा। मैनहट्टन के डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी साइरस वेंस जूनियर तथा न्यूयॉर्क की अटॉर्नी जनरल लेतितिया जेम्स ने मामला दर्ज कराया था। दोनों ही डेमोक्रेट हैं।
ट्रंप ने बुधवार को टेक्सास की यात्रा के दौरान न्यूयॉर्क मामले के बारे में संवाददाताओं के प्रश्नों का उत्तर नहीं दिया। इससे पहले रिपब्लिकन नेता ने न्यूयॉर्क के अभियोजकों की निंदा करते हुए उन्हें ‘अशिष्ट, खराब तथा पूरी तरह पूर्वाग्रह से ग्रस्त’ बताया था। ट्रंप ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि उनकी कंपनी की गतिविधियां पूरे अमेरिकी कारोबारी समुदाय के मानक परिचालन के अनुरूप हैं और किसी भी तरह से अपराध नहीं हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।