फेडएक्स में गोलीबारी करने वाले के परिवार ने मृतकों के परिजनों से माफी मांगी

By भाषा | Published: April 18, 2021 10:37 PM2021-04-18T22:37:56+5:302021-04-18T22:37:56+5:30

The family of the person who fired at the FedEx apologized to the relatives of the deceased. | फेडएक्स में गोलीबारी करने वाले के परिवार ने मृतकों के परिजनों से माफी मांगी

फेडएक्स में गोलीबारी करने वाले के परिवार ने मृतकों के परिजनों से माफी मांगी

वॉशिंगटन, 18 अप्रैल इंडियाना में भारतीय मूल के चार अमेरिकी नागरिकों सहित आठ लोगों की हत्या करने वाले 19 वर्षीय शूटर के परिवार ने मारे गए लोगों के परिजनों से माफी मांगी है और कहा है कि अपने बेटे के कृत्यों से वे ‘‘बर्बाद’’ हो गए हैं।

बंदूकधारी की पहचान ब्रैंडन स्कॉट होले के तौर पर हुई जिसने इंडियानापोलिस में बृहस्पतिवार की रात फेडएक्स ग्राउंड फैसिलिटी में गोलीबारी करने के बाद आत्महत्या कर ली। वह फेडएक्स में पहले कर्मचारी रह चुका था।

होले के परिवार ने शनिवार को मृतकों के परिजन और इंडियानापोलिस समुदाय के लिए एक बयान जारी किया।

बयान में कहा गया है, ‘‘ब्रैंडन के कृत्यों से जीवन को जो क्षति हुई है उससे हम बर्बाद हो गए। परिवार के प्यार के मार्फत हमने उसे जो जरूरत थी उसमें सहयोग करने का प्रयास किया।’’

इसमें कहा गया है, ‘‘इस दुखद घटना के पीड़ितों से हम हृदय से माफी मांगते हैं। हम उनके दुख के लिए परिजनों एवं पूरे इंडियानापोलिस समुदाय से खेद जताते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The family of the person who fired at the FedEx apologized to the relatives of the deceased.

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे