यूनान के जंगलों में लगी आग से चीड़ के पेड़ की रेजिन एकत्र करने का रोजगार तबाह

By भाषा | Updated: August 22, 2021 19:24 IST2021-08-22T19:24:19+5:302021-08-22T19:24:19+5:30

The employment of collecting pine tree resin was destroyed by the fire in the forests of Greece. | यूनान के जंगलों में लगी आग से चीड़ के पेड़ की रेजिन एकत्र करने का रोजगार तबाह

यूनान के जंगलों में लगी आग से चीड़ के पेड़ की रेजिन एकत्र करने का रोजगार तबाह

एग्डिनेस (यूनान), 22 अगस्त (एपी) यूनान के उत्तरी द्वीप इविया के निवासी पीढ़ियों से चीड़ के घने जंगलों में जा कर, रेजिन (पेड़ से प्राप्त चिपचिपा पदार्थ) निकाल कर अपना रोज़गार चलाते आए थे। लेकिन हाल में जंगलों में लगी आग ने सब कुछ तबाह कर दिया। एलेप्पो चीड़ का रेज़िन कीट और बीमारी से बचाने में काम आता है और सैकड़ों परिवारों की आय का प्रमुख स्रोत है। हालांकि अब कोई वन नहीं बचा है। यूनान के दशकों के इतिहास की सबसे भीषण आग ने इस महीने के शुरू में उत्तरी इविया के जंगलों को तबाह कर दिया। आग से घर और कारोबार को नुकसान पहुंचा और हजारों लोगों को जान बचाकर भागना पड़ा। स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस क्षति से सिर्फ इस साल की फसल ही नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों का रोजगार भी प्रभावित हुआ है। 48 वर्षीय क्रिस्तोस लिवास कहते हैं कि सब कुछ तबाह हो गया और राख में तब्दील हो गया। चार बच्चों के पिता लिवास रेजिन एकत्र करते थे। मानव प्राचीन काल से ही रेज़िन का इस्तेमाल करता आया है और आजकल यह पेंट से लेकर दवाओं, प्लास्टिक और कॉस्मेटिक के सामान में मिलता है। उत्तरी इविया यूनान का दूसरा सबसे बड़ा द्वीप है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, यूनान में चीड़ के जितने रेज़िन का उत्पादन होता है उसका 80 फीसदी यहां होता था और चीड़ा के शहद का 70 फीसदी उत्पादन होता था। लिवास ने कहा कि पेड़ों को रेज़िन देने जितना बड़ा होने में दो दशक से अधिक का समय लगेगा और शहद देने में करीब इससे दोगुना समय लगेगा। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने चार बच्चों का पेट पालने के लिए अब दूसरा काम ढूंढना होगा। उन्होंने कहा कि 30 साल के युवा को भी कहीं और जाकर अपने लिए दूसरा रोज़गार तलाशना होगा। सरकार ने कहा है कि आग से प्रभावित सभी लोगों को मुआवज़ा दिया जाएगा। लेकिन उत्तर इविया के निवासियों का कहना है कि कोई भी मुआवज़ा आगामी दशकों में उनकी आजीविका के स्रोत को हुए नुकसान की भरपाई नहीं कर सकता।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The employment of collecting pine tree resin was destroyed by the fire in the forests of Greece.

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Aleppo