ईरान के मारे गए सैन्य परमाणु वैज्ञानिक को सुपुर्द-ए-खाक करने की रस्म शुरू

By भाषा | Published: November 30, 2020 01:00 PM2020-11-30T13:00:57+5:302020-11-30T13:00:57+5:30

The ceremony to hand over Iran's slain military nuclear scientist begins | ईरान के मारे गए सैन्य परमाणु वैज्ञानिक को सुपुर्द-ए-खाक करने की रस्म शुरू

ईरान के मारे गए सैन्य परमाणु वैज्ञानिक को सुपुर्द-ए-खाक करने की रस्म शुरू

तेहरान, 30 नवंबर (एपी) ईरानी गणराज्य में सैन्य परमाणु कार्यक्रम की स्थापना करने वाले वैज्ञानिक मोहसिन फख्रीजादा को सुपुर्द-ए-खाक करने की रस्म शुरू हो गई है। शुक्रवार को सैन्य अंदाज में घात लगा कर हमले में उनकी हत्या कर दी गई थी।

ईरानी टीवी चैनल ‘स्टेट टीवी’ पर सोमवार को इसका प्रसारण किया गया जिसमें फख्रीजादा का ताबूत दिख रहा था।

राजधानी तेहरान में रक्षा मंत्रालय के बाहरी इलाके में उनका ताबूत को मंच पर रखा गया। वहां कुरान की आयतें पढ़ी जा रही हैं।

सुपुर्द-ए-खाक से पहले आयोजित कार्यक्रम में रक्षामंत्री जनरल अमीर हातमी और कई सैन्य अधिकारी नजर आए, जो कोरोना वायरस महामारी की वजह से एक दूसरे से दूरी बना कर मास्क पहनकर बैठे थे।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को तेहरान के बाहरी इलाके में फख्रीजादा की उस समय हत्या कर दी गई जब एक ट्रक में विस्फोट हुआ और बंदूकधारियों ने उनपर गोलियां चलाईं।

ईरान ने इस के हमले के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है। इजरायल ने इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The ceremony to hand over Iran's slain military nuclear scientist begins

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे