PM बनना चाहती थीं थाईलैंड की राजकुमारी, भाई ने फेर दिया इरादों पर पानी

By भाषा | Published: February 12, 2019 04:53 PM2019-02-12T16:53:54+5:302019-02-12T16:57:13+5:30

थाईलैंड में शुक्रवार को उसी समय से अनिश्चितता और अटकलें थीं, जब थाई रक्षा पार्टी ने यह विस्फोटक घोषणा की कि राजा महा वजीरलोंगकोर्न की बड़ी बहन 24 मार्च को होने वाले प्रधानमंत्री पद के चुनाव में उसकी उम्मीदवार होंगी।

Thailand election: Princess banned from standing days after becoming a candidate | PM बनना चाहती थीं थाईलैंड की राजकुमारी, भाई ने फेर दिया इरादों पर पानी

PM बनना चाहती थीं थाईलैंड की राजकुमारी, भाई ने फेर दिया इरादों पर पानी

थाईलैंड की राजकुमारी उबोलरत्ना को प्रधानमंत्री पद की दौड़ के लिए सोमवार को औपचारिक रूप से अयोग्य घोषित कर दिया गया, जिससे प्रभावशाली शिनवात्रा वंश से जुड़ी पार्टी के साथ उनके संक्षिप्त राजनीतिक जुड़ाव पर विराम लग गया है। यह घटनाक्रम तब का है, जब कुछ दिन पहले राजकुमारी के भाई एवं देश के राजा ने उनकी उम्मीदवारी के खिलाफ कड़ा राजादेश जारी किया था।

देश में शुक्रवार को उसी समय से अनिश्चितता और अटकलें थीं, जब थाई रक्षा पार्टी ने यह विस्फोटक घोषणा की कि राजा महा वजीरलोंगकोर्न की बड़ी बहन 24 मार्च को होने वाले प्रधानमंत्री पद के चुनाव में उसकी उम्मीदवार होंगी।

लेकिन राजा ने उनकी अभूतपूर्व राजनीतिक आकांक्षाओं पर तब अंकुश लगा दिया जब राजादेश में कहा गया कि राज परिवार राजनीति से ऊपर है। आदेश में उन्होंने अपनी बहन की उम्मीदवारी को ‘‘अनुचित’’ बताया। थाईलैंड में राजा के शब्दों को अंतिम माना जाता है।

निर्वाचन आयोग ने सोमवार को उबोलरत्ना का नाम प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवारों की सूची में से औपचारिक रूप से हटा दिया। इसने एक बयान में कहा, ‘‘निर्वाचन आयोग ने थाई रक्षा चार्ट पार्टी द्वारा प्रस्तावित राजकुमारी उबोलरत्ना के नाम को हटाकर आज उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है।’’ सत्तारूढ़ जुंटा नेता प्रयुत चान ओ चा के खिलाफ आसन्न तख्तापलट और सेना में शीर्ष स्तर पर बदलाव संबंधी हैशटैग थाई ट्विटर पर छाया रहा।

सोमवार को जुंटा प्रमुख प्रयुत को आसन्न तख्तापलट की खबरों को खारिज करना पड़ा और उन्होंने इसे ‘‘फर्जी खबर’’ करार दिया। उन्होंने गवर्नमेंट हाउस में पत्रकारों से कहा, ‘‘अफवाह...? हम जांच कर रहे हैं। फर्जी खबर।’’

Web Title: Thailand election: Princess banned from standing days after becoming a candidate

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे