Texas shooting: अपनी दादी को गोली मारने के बाद स्कूल पहुंचा था 18 वर्षीय हमलावर, सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी बंदूक की तस्वीरें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 25, 2022 11:37 IST2022-05-25T11:31:53+5:302022-05-25T11:37:53+5:30

स्कूल की वेबसाइट के अनुसार, उसके छात्रों की आयु पांच वर्ष से 11 वर्ष है। उवाल्डे में पुलिस प्रमुख पेटे अरेडोंडो ने कहा, ‘‘रोब एलीमेंट्री स्कूल में आज पूर्वाह्न 11 बजकर 32 मिनट पर बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए।’

Texas shooting: 18-year-old assailant reached school after shooting his grandmother, posted pictures of the gun on social media | Texas shooting: अपनी दादी को गोली मारने के बाद स्कूल पहुंचा था 18 वर्षीय हमलावर, सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी बंदूक की तस्वीरें

Texas shooting: अपनी दादी को गोली मारने के बाद स्कूल पहुंचा था 18 वर्षीय हमलावर, सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी बंदूक की तस्वीरें

Highlightsहमलावर की पहचान सल्वाडोर रायमोंडो रामोस के रूप में हुई है हमलावर ने स्कूल पहुंचने से पहले अपनी दादी को गोली मारी

अमेरिका के टेक्सास में मास शूटिंग में 22 लोगों की मौत हो गई है। 18 वर्षीय एक बंदूकधारी ने यहां के एक प्राथमिक स्कूल में घुसकर फायरिंग की जिसमें 19 बच्चों समेत 22 लोग मारे गए। हमलावर की पहचान सल्वाडोर रायमोंडो रामोस के रूप में हुई है जो स्कूल के पास के एक इलाके का रहने वाला था। रिपोर्ट के मुताबिक हमलावर ने स्कूल पहुंचने से पहले अपने दादी को गोली मारी जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। स्कूल पहुंचकर उसने फायरिंग शुरू कर दी। मारे गए लोगों में 19 बच्चे, 2 शिक्षक और उसकी दादी शामिल हैं। वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में सल्वाडोर भी मारा गया। बताया जा रहा है कि दो अधिकारियों को भी गोली लगी है लेकिन वे खतरे से बाहर हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, बंदूकधारी दो एआर -15 - एक असॉल्ट राइफल - वेरिएंट का उपयोग कर रहा था, संभवतः अर्ध-स्वचालित है। क्योंकि पूरी तरह से स्वचालित हथियारों पर प्रतिबंध है। एक रिपोर्ट के अनुसार, रामोस के इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट था, और उसने रैंडम यूजर को दो बंदूकों की एक तस्वीर भेजी थी। उसने इंस्टाग्राम यूजर से पूछा था कि क्या वह उसकी "गन पिक्स" को रीपोस्ट कर रहा है। इसके साथ ही रामोस ने कहा कि वह उसे एक रहस्य बताना चाहता है। पुलिस को जवाबी कार्रवाई करते हुए कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी गई।

स्कूल की वेबसाइट के अनुसार, उसके छात्रों की आयु पांच वर्ष से 11 वर्ष है। उवाल्डे में पुलिस प्रमुख पेटे अरेडोंडो ने कहा, ‘‘रोब एलीमेंट्री स्कूल में आज पूर्वाह्न 11 बजकर 32 मिनट पर बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए।’ अरेडोंडो ने बताया कि मृतक बच्चे दूसरी, तीसरी और चौथी कक्षा में पढ़ते थे और उनकी आयु सात से 10 साल के बीच थी। क्वाड शिखर वार्ता में शामिल होने के बाद जापान से लौट रहे अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन को गोलीबारी की इस घटना की जानकारी दी गई। बाइडन की प्रेस सचिव कैराइन जीन पियरे ने बताया कि बाइडन शाम को गोलीबारी की घटना को लेकर मीडिया को संबोधित करें।

गौरतलब है कि बाइडन के एशिया रवाना होने से पहले न्यूयॉर्क के बुफैलो में किराने की एक दुकान में गोलीबारी की घटना में 10 अश्वेत लोगों की मौत हो गई थी। एक के बाद एक होने वाली ये घटनाएं अमेरिका में बंदूक हिंसा की भयावहता की कहानी कहती हैं।

Web Title: Texas shooting: 18-year-old assailant reached school after shooting his grandmother, posted pictures of the gun on social media

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे