देश के सबसे प्रतिबंधात्मक गर्भपात कानून पर फैसला करेगी टेक्सास की अदालत

By भाषा | Updated: October 1, 2021 13:28 IST2021-10-01T13:28:27+5:302021-10-01T13:28:27+5:30

Texas court to decide on country's most restrictive abortion law | देश के सबसे प्रतिबंधात्मक गर्भपात कानून पर फैसला करेगी टेक्सास की अदालत

देश के सबसे प्रतिबंधात्मक गर्भपात कानून पर फैसला करेगी टेक्सास की अदालत

ऑस्टिन (अमेरिका), एक अक्टूबर (एपी) एक संघीय न्यायाधीश शुक्रवार को इस बात पर विचार करेगा कि क्या टेक्सास, अमेरिका में सबसे अधिक प्रतिबंधात्मक गर्भपात कानून को यथास्थिति में बनाए रख सकता है और महिलाओं को देखभाल पाने के लिए देश के दूसरे सबसे बड़े राज्य की सीमाओं के पार जाना होगा।

इस कानून के चलते सितंबर के बाद से अधिकतर गर्भपात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

बाइडन प्रशासन द्वारा दायर एक मुकदमा टेक्सास कानून को पहला कानूनी झटका देना चाहता है जिसे सीनेट बिल 8 के रूप में जाना जाता है, जो अब तक मिली चुनौतियों की एक शुरुआती लहर का सामना कर चुका है - जिसमें अमेरिका की शीर्ष अदालत द्वारा इसे लागू रहने की इजाजत देना भी शामिल है।

टेक्सास गर्भपात प्रदाता डॉ. गज़ाला मोएदी ने बृहस्पतिवार को गर्भपात की सुविधा पर सुनवाई के दौरान अमेरिकी सदन की निगरानी एवं सुधार समिति को बताया "हमारे राज्य में गर्भपात देखभाल लगभग पूरी तरह से बंद हो गई है।”

टेक्सास का यह कानून भ्रूण में धड़कन सुनाई देने लगने के बाद गर्भपात पर रोक लगाता है, आमतौर पर लगभग छह सप्ताह में भ्रूण में धड़कन सुनाई देती है जब कुछ महिलाओं को पता भी नहीं होता है कि वे गर्भवती हैं।

ऑस्टिन के अमेरिकी जिला न्यायाधीश रॉबर्ट पिटमैन शुक्रवार को उन तर्कों को सुनेंगे कि क्या टेक्सास कानून को अस्थायी रूप से रोक सकता है, जो कि पिछले 50 वर्षों में गर्भपात के संवैधानिक अधिकार के लिए देश का सबसे बड़ा अंकुश है।

न्याय मंत्रालय ने अदालत पर तेजी से कार्रवाई करने पर जोर दिया है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि पिटमैन कितनी जल्दी फैसला करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Texas court to decide on country's most restrictive abortion law

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे