टैंकरों पर हमले के पीछे ‘‘आतंकी देश’’ईरान : ट्रंप

By भाषा | Published: June 15, 2019 05:39 AM2019-06-15T05:39:04+5:302019-06-15T05:39:04+5:30

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खाड़ी में टैंकरों पर हुए हमलों के लिए सार्वजनिक रूप से ईरान को पूरी तरह जिम्मेदार बताते हुए शुक्रवार को कहा कि...

"Terrorist country" behind the attack on tankers: Trump | टैंकरों पर हमले के पीछे ‘‘आतंकी देश’’ईरान : ट्रंप

टैंकरों पर हमले के पीछे ‘‘आतंकी देश’’ईरान : ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खाड़ी में टैंकरों पर हुए हमलों के लिए सार्वजनिक रूप से ईरान को पूरी तरह जिम्मेदार बताते हुए शुक्रवार को कहा कि वह ‘‘आतंकी राष्ट्र’’ है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने ईरान की संलिप्तता का पर्दाफाश कर दिया है।

बृहस्पतिवार को हुए हमलों के बारे में ट्रंप ने फॉक्स न्यूज चैनल के ‘‘फॉक्स एंड फ्रेंड्स” कार्यक्रम में कहा, “ईरान ने ही यह किया है।” ईरान इंकार कर रहा है कि वह टैंकरों पर हमले में शामिल था। उधर अमेरिकी सेना ने एक फुटेज जारी कर कहा कि इसमें ईरानी रिवोल्यूशरी गार्ड एक जापानी टैंकर से ‘लिम्पेट माइन’ नामक विस्फोटक हटाते हुए दिख रहा है जिसमें विस्फोट नहीं हुआ था।

ट्रंप ने हमलों पर अमेरिका के संभावित जवाब की कोई पेशकश नहीं की और कहा कि प्रतिबंधों को लेकर अमेरिका का रूख काफी सख्त रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें सख्त लहजे में बता दिया गया है कि हम चाहते हैं कि वे मेज पर लौटें।’’ एपी अविनाश उमा उमा

Web Title: "Terrorist country" behind the attack on tankers: Trump

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे