अफगान सरकार और स्थानीय शक्तिशाली सरदार के बीच तनाव बढ़ा

By भाषा | Updated: March 23, 2021 19:55 IST2021-03-23T19:55:50+5:302021-03-23T19:55:50+5:30

Tensions between Afghan government and local powerful chief increased | अफगान सरकार और स्थानीय शक्तिशाली सरदार के बीच तनाव बढ़ा

अफगान सरकार और स्थानीय शक्तिशाली सरदार के बीच तनाव बढ़ा

काबुल, 23 मार्च (एपी) अफगानिस्तान सरकार और एक स्थानीय शक्तिशाली सरदार (वारलॉर्ड्स) के बीच तनाव बढ़ रहा है और एक ग्रामीण प्रांत में उसके (सरदार के) लड़ाकों और सैन्य कर्मियों के बीच घातक झड़पें हो रही हैं।

मध्य मैदान वरदक प्रांत में सरकार ने अभियान शुरू किया है और सेरदार अब्दुल गनी अलीपुर को दंडित करने का संकल्प लिया है। इससे पहले रक्षा मंत्री ने अलीपुर के लड़ाकों पर पिछले हफ्ते एक सैन्य हैलीकॉप्टर को मार गिराने का आरोप लगाया था जिसमें नौ कर्मियों की मौत हुई थी।

इस साल जनवरी में सुरक्षा बलों ने प्रांत के बेहसूद जिले में प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी कर दी थी जिसमें कम से कम 11 लोगों की मौत हुई थी जिनमें अलीपुर के कई समर्थक शामिल थे।

जातीय हजारा समुदाय में अलीपुर के प्रति व्यापक वफादारी है। यह मुख्यत: शिया समुदाय है जो देश में तो अल्पसंख्यक है लेकिन मैदान वरदक में अधिकतर आबादी इसी समुदाय की है। अलीपुर उन कई सरदारों में से एक है जिन्हें भारी हथियारों से लैस मिलिशिया समर्थन करते हैं जिनके पास पूरे अफगानिस्तान में स्थानीय शक्तियां होती हैं।

कई हजारा सुन्नी आतंकवादियों के हमले और सरकार के भेदभावपूर्ण रवैया का सामना करते हैं और अलीपुर उनके लिए नायक है जो उन्हें तालिबान से बचाता है।

मोहम्मद जान ने बताया, “ सरकार अक्षम है, इसलिए लोग अलीपुर पर निर्भर हैं और उसका समर्थन करते हैं।”

बेहसूद में 29 जनवरी को की गई गोलीबारी में मरने वालों में जान का भाई भी शामिल था।

उन्होंने कहा, “ अलीपुर अपने लोगों की सेवा करता है। अगर सरकार लोगों का काम करे तो हर कोई उसका समर्थन करेगा और किसी को अलीपुर की जरूरत नहीं होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tensions between Afghan government and local powerful chief increased

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे