लाइव न्यूज़ :

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर किया एयरस्ट्राइक! तालिबान ने दिखाए सख्त तेवर, कहा- 'बर्दाश्त नहीं करेंगे'

By विनीत कुमार | Updated: April 25, 2022 08:49 IST

पाकिस्तान की ओर से पिछले 10 दिनों में दो बार कथित एयर स्ट्राइक की खबरों के बीच तालिबान की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई है। अफगानिस्तान के कार्यवाहक रक्षा मंत्री ने कहा है कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Open in App
ठळक मुद्देअफगानिस्तान के कार्यवाहक रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान की ओर से एयरस्ट्राइक पर जताया सख्त ऐतराज।ऐसी खबरें हैं कि पाकिस्तान की ओर से 10 दिनों में दो बार एयर स्ट्राइक की गई, हालांकि पाकिस्तान ने इसकी पुष्टि नहीं की है।पिछले कुछ महीनों में अफगानिस्तान के क्षेत्र की ओर से कई मौकों पर पाकिस्तानी सेना पर आतंकी हमले की भी खबरें आती रही हैं।

काबुल: अफगानिस्तान के कार्यवाहक रक्षा मंत्री ने रविवार को कहा कि तालिबान प्रशासन अपने पड़ोसियों के 'हमले' को बर्दाश्त नहीं करेगा। तालिबान की ओर से यह बयान उस समय आया है जब उसने पाकिस्तान की ओर से हवाई हमले किए जाने की भी बात कही है। तालिबान प्रशासन की ओर से पाकिस्तान द्वारा एयर स्ट्राइक किए जाने के आरोप लगाए गए हैं। तालिबान के अनुसार इस एयर स्ट्राइक में कुनार और खोस्त प्रांत के दर्जनों लोग मारे गए।

दूसरी ओर पाकिस्तान की ओर से ऐसे किसी हमले की पुष्टि नहीं की गई है। पाकिस्तान की ओर से कहा गया कि दोनों देश भाई हैं।

दूसरी ओर अफगानिस्तान के कार्यवाहक रक्षा मंत्री मुल्ला मोहम्मद याकूब ने अपने पिता और तालिबान के संस्थापक मुल्ला मोहम्मद उमर के निधन की वर्षगांठ पर आयोजित एक समारोह में काबुल में कहा, 'हम दुनिया और हमारे पड़ोसियों दोनों से समस्याओं और चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। इसका स्पष्ट उदाहरण कुनार में हमारे क्षेत्र में उनका हमला है।'

मुल्ला मोहम्मद याकूब ने कहा, 'हम हमले को बर्दाश्त नहीं कर सकते। हमने उस हमले को बर्दाश्त किया है। हमने इसे राष्ट्रीय हितों के कारण सहन किया, अगली बार हम इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते।'

एयर स्ट्राइक के सवाल पर पाकिस्तान का जवाब

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने मुल्ला याकूब की टिप्पणियों को लेकर सवाल पूछे जाने पर कहा कि पाकिस्तान को शांति बहाली के लिए अफगानिस्तान के साथ दीर्घकालिक जुड़ाव की उम्मीद है।

प्रवक्ता ने कहा, 'पाकिस्तान और अफगानिस्तान भाई हैं। दोनों देशों की सरकारें और लोग आतंकवाद को एक गंभीर खतरा मानते हैं और लंबे समय से इस संकट से जूझ रहे हैं... इसलिए जरूरी है कि हमारे दोनों देश सार्थक तरीके से जुड़ें रहें और सीमा पार आतंकवाद का मुकाबला करने और अपनी धरती पर आतंकवादी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करने में सहयोग करें।'

अफगानिस्तान में 10 दिनों में दो बार एयर स्ट्राइक!

पाकिस्तान द्वारा 15 अप्रैल की रात को कुनार और खोस्त में एयर स्ट्राइक की कथित खबरें आई थीं। वहीं कल भी अफगानिस्तान के क्षेत्रों में पाक विमानों द्वारा कुछ बमबारी की खबरें आई थीं। अफगानिस्तान के वरिष्ठ पत्रतार बिलाल सरवरी ने ट्वीट किया था पाकिस्तानी लड़ाकू जेट शनिवार रात खोस्त और लोगार प्रांतों के कुछ हिस्सों में उड़ रहे थे। 

बता दें कि पिछले हफ्ते शनिवार को पाकिस्तान की ओर से बताया गया कि अफगानिस्तान के आतंकवादियों ने सीमा पार से पाकिस्तानी सेना की एक चौकी पर रात भर भारी हथियारों से गोलीबारी की, जिसमें तीन सैनिकों की मौत हो गई। पाक सेना ने एक बयान में कहा कि अफगानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान स्थित देवागर क्षेत्र में सेना की चौकी पर आतंकवादियों ने सीमा पार से गोलाबारी की।

गत दो महीनों में इस क्षेत्र में ऐसे हमलों में काफी वृद्धि हुई है। डॉन अखबार के मुताबिक इस महीने की शुरुआत में आतंकवादियों ने उत्तरी वजीरिस्तान के दाताखेल तहसील में पाकिस्तान सेना के वाहन पर घात लगाकर हमला किया था जिसमें सात सैनिकों की मौत हो गई थी। इसी तरह का हमला इस साल मार्च में तब हुआ था जब आतंकवादियों ने अफगानिस्तान से सीमा पार पाकिस्तान में दाखिल होने की कोशिश की और उनकी मुठभेड़ हुई, इस दौरान चार सैनिकों की मौत हुई थी।

(भाषा इनपुट)

टॅग्स :पाकिस्तानअफगानिस्तानतालिबान
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्वपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जिंंदा हैं या नहीं!

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?