तालिबान ने ईद के मद्देनजर तीन दिन के संघर्षविराम की घोषणा की
By भाषा | Updated: May 10, 2021 20:50 IST2021-05-10T20:50:29+5:302021-05-10T20:50:29+5:30

तालिबान ने ईद के मद्देनजर तीन दिन के संघर्षविराम की घोषणा की
काबुल, 10 मई (एपी) अफगानिस्तान में तालिबान ने मुस्लिम त्योहार ईद के मद्देनजर तीन दिन के संघर्षविराम की सोमवार को घोषणा की जोकि इस सप्ताह मनाया जाएगा।
हालांकि, कुछ ही घंटे बाद पूर्वी अफगानिस्तान में एक बस बम धमाके की चपेट में आ गई, जिसमें सवार 11 यात्रियों की मौत हो गई। किसी भी संगठन ने तत्काल इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
संघर्षविराम की घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए काबुल में सरकार ने स्थायी संघर्षविराम का आह्वान किया।
राष्ट्रपति भवन से जारी एक बयान में देश में बढ़ती हिंसा के लिए तालिबान की आलोचना की। साथ ही कहा कि सरकार भी त्योहार के मद्देनजर लागू इस संघर्षविराम का पालन करेगी।
तालिबान ने कहा कि यह सघंर्षविराम बुधवार या बृहस्पतिवार से प्रभावी होगा जोकि त्योहार की शुरुआत के लिए चांद दिखाई देने पर निर्भर करेगा।
उधर, गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक आरियन ने कहा कि तालिबान द्वारा किए गए संघर्षविराम उल्लंघन की घोषणा के कुछ ही घंटे बाद दक्षिणी जबूल प्रांत में बम धमाके की चपेट में आई एक बस में सवार 11 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 24 अन्य घायल हो गए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।